Sitaare Zameen Par
आर एस प्रसन्ना की ओर से निर्देशित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ एक इमोशनल फिल्म है. मूवी में 10 नये चेहरे नजर आएंगे. फिल्म में आमिर खान एक बास्केटबॉल कोच के रोल में दिखेंगे, जो न्यूरोडाइवर्जेंट वयस्कों को प्रशिक्षित करना है. 20 जून को थिएटर्स में आएगी.
Kuberaa
शेखर कम्मुला की निर्देशित इस फिल्म में धनुष और रश्मिका मंदाना के साथ-साथ नागार्जुन भी हैं. फिल्म तेलुगु के साथ-साथ तमिल और हिंदी में भी रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया है और मूवी से फैंस को काफी उम्मीद है.
M3GAN 2.0
2022 में आई हिट हॉरर फिल्म M3GAN का सीक्वल अब तैयार है और इसमें साइंस फिक्शन और डर का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा. इस बार कहानी एक नई चुनौती के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां M3GAN को फिर से तैयार किया जाता है, लेकिन इस बार उसका सामना एक ऐसे ह्यूमनॉइड मिलिट्री रोबोट से है, जो उसी की टेक्नोलॉजी पर बना है और दुनिया पर AI के जरिए कब्जा करने की कोशिश में है.
DNA
क्राइम एक्शन थ्रिलर डीएनए 20 जून को रिलीज हो रही है. नेल्सन वेंकटेशन की ओर से निर्देशित फिल्म में अथर्व और निमिषा सजयन लीड रोल में दिखेंगे.
यह भी पढ़ें– Golmaal 5: रोहित शेट्टी-अजय देवगन की वापसी से हिलेगा बॉक्स ऑफिस, गोलमाल 5 में मिलेगा कॉमेडी का डबल डोज, जानें कास्ट के बारे में