Friday Releases: इस शुक्रवार ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ से टकराएगी दिव्या खोसला की ‘सावी’, छोटा भीम भी देगी दस्तक

इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर मिस्टर एंड मिसेज माही और सावी आमने-सामने होगी. मिस्टर एंड मिसेज माही में जान्हवी कपूर और राजकुमार राव है. जबकि सावी में दिव्या कुमार खोसला है.

By Divya Keshri | May 30, 2024 7:53 AM
an image

इस शुक्रवार को मिस्टर एंड मिसेज माही सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म की चर्चा सोशल मीडिया पर जोर-शोर से हो रही है. राजकुमार राव और जान्हवी कपूर फिल्म में लीड रोल निभा रहे हैं. एक्टर इन दिनों मूवी के प्रमोशन में लगे हुए है. वहीं, एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार की मूवी सावी भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसके अलावा एक और मूवी रिलीज हो रही है, जिसके बारे में आपको बताते हैं.


‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ 31 मई को दे रही दस्तक
जान्हवी कपूर और राजकुमार राव अपनी आगामी फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ रिलीज के लिए तैयार हैं. शरण शर्मा द्वारा निर्देशित मूवी 31 मई को रिलीज हो रही है. ये एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें और क्रिकेट और रोमांस देखने मिलेगा. फिल्म की कहानी जान्हवी और राजकुमार की है, जिसकी शादी होती है. राजकुमार अपनी पत्नी को क्रिकेटर बनाना चाहते है और उसके कोच बनते हैं. इस बीच ही कहानी में खूब सारा ड्रामा देखने को मिलेगा.

Mr And Mrs Mahi Advance Booking: 99 रुपये में मिलेगा राजकुमार राव की फिल्म का टिकट, ओपनिंग डे पर करेगी धुआंधार कमाई

Also Read- Mr and Mrs Mahi: नो धोनी ना कोहली, इस क्रिकेटर की फैन हैं जान्हवी कपूर, नाम जान हो जाएंगे खुश


31 मई को सावी और ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ हो रही रिलीज
दिव्या खोसला कुमार, हर्षवर्धन राणे और अनिल कपूर स्टारर फिल्म सावी भी 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसका निर्देशन अभिनय देव ने किया है. सावी के ट्रेलर में एक महिला की जर्नी दिखाई गई है, जो अपने पति को बचाने की कोशिश करते दिखती है. एक मां और हाउसवाइफ के रूप में वो कई बाधाओं को पार करती है. ये एक थ्रिलर मूवी है. वहीं, अनुपम खेर की ‘छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान’ भी 31 मई को रिलीज हो रही है. कलाकारों में छोटा भीम के रूप में यज्ञ भसीन, गुरु शंभू के रूप में अनुपम खेर, कालिया के रूप में कबीर साजिद, स्कंदी के रूप में मकरंद देशपांडे, गुलाब चाचा के रूप में मुकेश छाबड़ा, भीम की मां के रूप में मेघा चिलका शामिल हैं.

Dostana 2 बंद होने पर जान्हवी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version