Gadar 2 की सक्सेस के बाद सनी देओल चार्ज कर रहे 50 करोड़, गदर 2 एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं जो रुपये लेता..

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इन-दिनों गदर 2 की ग्रैंड सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. फिल्म ने 450 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि बीते दिनों खबरें आ रही थी कि एक्टर ने अपनी फीस बढ़ा ली है. अब सनी ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

By Ashish Lata | September 3, 2023 3:52 PM
an image

गदर 2 के साथ सनी देओल एक बार फिर तारा सिंह के रूप में वापस आ गए हैं. अभिनेता ने हाल ही में अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म दर्ज की. मूवी में अमीषा पटेल भी थीं.

गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के साथ जबरदस्त हिट साबित हुई. हर कोई गदर 2 के बारे में बात कर रहा है और रिलीज के दो हफ्ते बाद भी थिएटर हाउसफुल चल रहे हैं.

सफलता के साथ ही सनी देओल की अगली फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें हैं. हाल ही में खबरें वायरल हुईं कि गदर 2 की जबरदस्त सफलता के बाद सनी देओल ने अपनी फीस बढ़ा दी है.

बताया जा रहा था कि गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल ने अपनी फीस बढ़ाकर 50 करोड़ रुपये कर दिया था और वह सलमान और शाहरुख खान की लीग में शामिल हो गये.

अब सनी देओल ने सभी अफवाहों पर जवाब दिया है. अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सनी देओल का कहना है कि पैसों का मामला निजी है और वह कितना चार्ज करेंगे यह तब तय होगा, जब वह अपनी अगली फिल्म साइन करेंगे.

बॉलीवुड हंगामा के लिए, “सबसे पहले, मुझे लगता है कि पैसे के मामले बहुत व्यक्तिगत हैं. कोई भी व्यक्ति जो कमाता है, उसे बिल्कुल साझा नहीं करता है, यहां तक ​​कि अपने करीबी लोगों को भी नहीं.”

दूसरी बात, ”मैं जो रुपये लेता हूं या नहीं लेता हूं उसका फैसला तब किया जाएगा, जब मैं मेरी अगली फिल्म साइन होगी. फिलहाल, हम सभी गदर 2 की अपार सफलता की प्रक्रिया में लगे हैं.”

ढाई किलो के हाथ वाला अभिनेता ने आगे कहा कि वह अपनी कीमत जानते हैं और अपने सबसे कम समय के दौरान भी, उन्होंने कीमत से समझौता नहीं किया, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि वह अब भी वही इंसान हैं, भले ही गदर 2 की सफलता के बाद अब लोग उन्हें अलग नजरिए से देखते हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं समझदार इंसान हूं.’

इससे पहले गदर 2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने खुलासा किया था कि सनी देओल ने फिल्म के लिए अपनी फीस काफी कम कर दी है. फिल्म निर्माता ने कहा कि उन्होंने स्टारकास्ट की फीस के बजाय प्रोडक्शन में अधिक पैसा लगाने का फैसला किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version