Gadar 2: सनी देओल की फिल्म का जलवा बॉक्स ऑफिस पर अब भी कायम, मचा रही ‘गदर’, जानें टोटल कलेक्शन

सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहा है. मूवी को रिलीज हुए एक महीना से ज्यादा हो गया है, फिर भी ये अच्छी खासी कमाई कर रही है. छठे रविवार को मूवी ने 1 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 519 करोड़ हो गया है.

By Ashish Lata | April 17, 2024 3:21 PM
an image

सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर गदर 2 साल की सबसे चर्चित और सफल फिल्मों में से एक रही है. अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 2001 की लोकप्रिय रिलीज़ गदर की अगली कड़ी थी और इसमें सनी और अमीषा की तारा सिंह और सकीना के रूप में वापसी हुई थी. गदर की तरह गदर 2 को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है. हालांकि शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर, जवान के आने के बाद गदर 2 के प्रदर्शन में गिरावट आई. हाल के दिनों में इसकी लोकप्रियता में गिरावट जारी है. लेकिन, वीकेंड पर एक बार फिर मूवी के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई. अनिल शर्मा की ओर से निर्देशित फिल्म ने 38वें दिन करीब 1 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद टोटल कलेक्शन 519 करोड़ हो गया है. गदर 2 लगभग एक महीने से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. फिल्म ने पहले वीकेंड पर 23 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दूसरे सप्ताह इसने 8 करोड़, तीसरे वीकेंड पर 7 करोड़, चौथे पर 1 करोड़ की कमाई की थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version