11 अगस्त को रिलीज हुई ‘गदर 2′ की सक्सेस का सनी देओल आनंद ले रहे हैं. इस बीच वो अपने मुंबई विला को लेकर चर्चा में रहे. एक वीक पहले प्रकाशित एक बैंक रिकवरी नोटिस की मानें तो, मुंबई के जुहू स्थित सनी के विला को नीलामी में रखा जाना था. नोटिस में कहा गया था कि करीब 56 करोड़ रुपये की लंबित बकाया राशि की वसूली के लिए एक्टर के बंगले की नीलामी की जाएगी. हालांकि बाद में बैंक ने ये नोटिस वापस ले लिया. अब इस पूरे मामले पर गदर 2 फेम तारा सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.
संपत्ति की नीलामी पर आया सनी देओल का रिएक्शन
काफी दिनों बाद सनी देओल ने अपनी संपत्ति की नीलामी के मामले पर रिएक्ट किया. जूम के साथ बातचीत के दौरान, जब उनसे पूछा गया कि नोटिस प्रकाशित होने पर उन्हें क्या महसूस हुआ. इसपर एक्टर ने कहा, “मैं इस चीज़ पर रिएक्शन नहीं देता क्योंकि मुझे पता है कि यह क्या है, मुझे क्या करना है और समस्या क्या थी. मैंने इसे सुलझा लिया. लेकिन आपको दुख इस बात का है कि अचानक मैं प्रमुख अखबारों में बड़ा (नीलामी) नोटिस पोस्ट करते हुए देखता हूं. मैंने कहा उन्हें इससे क्या मिल रहा है. अगर वहां कुछ गलत है तो यह मेरा मैटर है और इसमें गलत क्या है.
यह मेरे पिता की मेहनत की कमाई है…
आगे सनी देओल ने कहा, इंसान बिजनेस करता है, घाटे में चला जाता है और फिर जब घाटा पूरा नहीं हो पाता, तो आपके पास अपनी संपत्ति होती है, जिसे आप दे देते हैं और अपना घाटा पूरा कर लेते हैं. इसलिए, यह जीवन का एक सामान्य प्रारूप है. यह मेरा पैसा है, यह मेरे पिता की मेहनत की कमाई है, हमारे परिवार का पैसा है. तो फिर इसे किसी तरह की बातचीत क्यों बनाया जाना चाहिए? लेकिन किसी तरह लोग इसका आनंद लेना पसंद करते हैं और मैंने पिछले कुछ समय में इसे इतना अधिक देखा है कि मैं कहता हूं, ‘ठीक है, आगे बढ़ो. ऐसा करो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं क्या हूं.’
सनी देओल बोले- सब बढ़िया है
सनी देओल ने ये भी कहा, इससे मुझे कोई परेशानी नहीं है लेकिन आप मेरे कई फैंस को हर्ट कर रहे हैं, कई अन्य लोगों को हर्ट कर रहे हैं जो महसूस करते हैं कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं. मैं उनसे कहना चाहूंगा कि चिंता न करें, ऐसा कुछ नहीं है, सब बढ़िया है.” बता दें कि सनी देओल के इस बंगले का नाम सनी विला है और यह इंडस्ट्री में सनी सुपर साउंड के नाम से जाना जाता है. सनी विला मुंबई के जुहू में समुद्र तट पर स्थित है और इसमें शिल्पा शेट्टी, श्रद्धा कपूर, पद्मिनी कोल्हापुरी और गोविंदा सहित अन्य सितारों के घर भी हैं.
Also Read: Gadar 2: रक्षाबंधन पर गदर 2 के टिकट पर Buy 2 Get 2 Free का ऑफर, अभी इस्तेमाल करें ये CODE
गदर 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सनी देओल, अमीषा पटेल, सिमरत कौर, मनीष वाधवा स्टारर गदर 2 का कलेक्शन अबतक 465.75 करोड़ हो गया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, “#गदर2 ने मंगलवार को सुपर-सॉलिड रिकॉर्ड बनाया… आज एक और मजबूत दिन की उम्मीद है [#रक्षाबंधन की छुट्टी]… [सप्ताह 3] शुक्रवार 7.10 करोड़, शनिवार 13.75 करोड़, रविवार 16.10 करोड़, सोमवार 4.60 करोड़. मंगलवार 5.10 करोड़ [सोम से बेहतर]. कुल: 465.75 करोड़. #भारत बिज़. #बॉक्स ऑफ़िस.”
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर