Gadar 2: इन 5 कारणों की वजह से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही गदर 2, पहले पार्ट से है खास कनेक्शन

सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म सुपरहिट है. इसने 8 दिनों में 300 करोड़ की कमाई की है. आइये जानते हैं किस वजह से ये फिल्म सुपरहिट हो रही है.

By Ashish Lata | April 16, 2024 3:20 PM
an image

सनी देओल की गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म हर दिन कई रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. 8दिनों में मूवी ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म सुपरहिट है और इसे दर्शक काफी ज्यादा प्यार दे रहे हैं. अमीषा पटेल की ये फिल्म इन 5 वजह से एतिहासिक मूवी बनने की ओर जा रही है. गदर 2 में नई और दमदार कहानी ने इसे शक्तिशाली बनाया है, इसके अलावा देशभक्ति का उत्साह लोगों को फिल्म देखने और भारतीय होने पर गर्व महसूस करवाता है. तीसरा इसी टाइमिंग ने इसे ब्लॉकबस्टर बनाया है, क्योंकि गदर 2 स्वतंत्रता दिवस के करीब रिलीज हुई और लोगों की 3-4 दिन छुट्टी हो गई. जिसका फायदा मेकर्स को मिला. गदर 2 के साथ सिंगल स्क्रीन ने काफी लंबे समय के बाद अच्छा प्रदर्शन किया. एडवांस बुकिंग से लेकर सामूहिक पांच दिवसीय कलेक्शन तक, भारत के हृदय क्षेत्र की सिंगल स्क्रीन ने फिल्म की कमाई में प्रमुख योगदान दिया है. गदर 2 को बहुत अच्छी समीक्षा नहीं मिली है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को दर्शकों की ओर से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. तारा सिंह और सकीना की कहानी उनका खूब मनोरंजन कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version