Ginny Weds Sunny 2: निर्माताओं ने फिल्म के सीक्वल का किया ऐलान, इन नए कास्ट की हुई एंट्री
Ginny Weds Sunny 2: विक्रांत मैसी और यामी गौतम की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' के सीक्वल का ऐलान हो गया है. इस सीक्वल में विक्रांत और यामी की जोड़ी नहीं, बल्कि नए कास्ट देखने को मिलेंगे. तो आइये इस फिल्म के कास्ट के नाम जानते है.
By Shreya Sharma | May 14, 2025 6:28 PM
Ginny Weds Sunny 2: निर्माता विनोद बच्चन ने अपनी आने वाली रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी’ के सीक्वल की घोषणा कर दी है. 2020 में नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म का प्रीमियर जारी किया गया था, जिसमें विक्रांत मैसी और यामी गौतम की जोड़ी देखने को मिली थी. पहले पार्ट में यामी गौतम ने गिन्नी और विक्रांत ने सनी का किरदार निभाया था. फिल्म में यामी और विक्रांत की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आई थी. लेकिन इस बार कास्ट को बदल दिया गया है और मेकर्स ने कास्ट के नाम का भी ऐलान कर दिया है. तो आइये स्टारकास्ट के नाम पर एक नजर डालते है.
किस स्टार ने ली गिन्नी और सनी की जगह?
आपको बता दें, ‘गिन्नी वेड्स सनी 2’ में अविनाश तिवारी और मेधा शंकर मुख्य किरदार में नजर आएंगे. निर्देशक प्रशांत झा की इस फिल्म का निर्माण विनोद बच्चन के सौंदर्य प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में की जा रही थी, जो अब खत्म हो चुकी है. फिल्म के निर्माताओं ने स्टारकास्ट के क्लैप बोर्ड पकड़े एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उत्तराखंड की हसीन और खूबसूरत वादियों को देखा जा सकता है. सिलम में सनी का किरदार करने वाले अविनाश ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘रोमांस, कॉमेडी और ड्रामा के रोलरकोस्टर के लिए आप सभी तैयार हो जाइए क्योंकि ‘ गिन्नी वेड्स सनी 2′ का पहला शेड्यूल ऑफिसियल तरीके से शुरू हो गया है. मई इस अनोखे और अद्भुत टीम के साथ इस नए सफर को शुरू करने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं.’