Govinda Shot: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लगी गोली, ICU में भर्ती

बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा को मंगलवार सुबह घुटने में गोली लग गई. गोली लगने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया गया. एक्टर की गन से गोली मिसफायर हो गई और उन्हें लग गई.

By Divya Keshri | October 1, 2024 9:24 AM
an image

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने फिल्म इंडस्ट्री में 80 के दशक में अपने करियर की शुरूआत की. एक्टर को लेकर एक बहुत बड़ी खबर आ रही है. खबर है कि गोविंदा को गलती से गोली लग गई हैं. लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करते वक्त उन्हें गोली लगी. उन्हें घुटने के पास गोली लगी है और एक्टर को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में, पुलिस सूत्रों के हवाले से ये कहा जा रहा है कि एक्टर को आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

गोविंदा को लगी गोली

आज सुबह बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर बहुत बड़ी खबर सामने आई. समाचार चैनल आज तक के अनुसार, गोविंदा को सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर गोली लगी. जिसेक बाद उन्हें मुंबई में उनके घर के पास स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोविंदा जब घर से बाहर जाने की तैयारी कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें घुटने में यह गोली लगी. लाइसेंसी रिवॉल्वर चेक करते वक्त मिस फायर हुआ और एक्टर जख्मी हो गए. फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है. वहीं, एक्टर के परिवार और टीम ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

गोविंदा ने फिल्म इंडस्ट्री को दी कई फिल्में

गोविंदा 90 के दशक में सुपरस्टार बन गए थे. 21 साल की उम्र में एक्टर ने करीब 75 फिल्में साइन की थी और फिर उनमें से 25 मूवीज को छोड़ दिया था. गोविंदा ने हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1, हसीना मान जाएगी, स्वर्ग, साजन चले ससुराल, राजा बाबू, राजाजी, पार्टनर जैसी कई बेहतरीन मूवीज में काम किया है. वहीं, आखिरी बार एक्टर डांस रियलिटी शो डांस दीवाने में जज के रूप में दिखे थे. शो के खत्म होने के बाद गोविंदा शिवसेना में शामिल हो गए थे.

Also Read- मामा गोविंदा संग दोबारा काम करने पर क्या बोले कृष्णा अभिषेक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version