बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा को लोग बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. यशवर्धन पिछले 9 सालों से लगातार मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कई ऑडिशन दिए और फिल्मों में पर्दे के पीछे काम करके अनुभव भी लिया. यशवर्धन जल्द ही नेशनल अवॉर्ड जीत चुके डायरेक्टर साई राजेश की अगली फिल्म में बतौर हीरो नजर आएंगे. डांसिंग की बात करें तो स्टारकिड इस मामले में भी किसी से कम नहीं. सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो पहले ही वायरल हो चुके हैं. आज ही एक नया वीडियो सामने आया जिसमें वो शाहरुख खान के सुपरहिट गानों पर थिरकते दिख रहे हैं. उनके स्टेप्स इतने स्मूथ हैं कि देख कर कोई भी उनका फैन बन जाए. वीडियो में वह जवान फिल्म के सॉन्ग ‘चलेया’ पर डांस करते दिखे.
संबंधित खबर
और खबरें