शाहरुख खान का गाना, गोविंदा का स्टाइल, यशवर्धन आहूजा का डांस वीडियो हुआ वायरल

गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में स्टारकिड जबरजस्त डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं और इसे इंटरनेट पर शेयर भी कर रहे हैं.

By Divya Keshri | April 25, 2025 8:20 AM
an image

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा को लोग बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. यशवर्धन पिछले 9 सालों से लगातार मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कई ऑडिशन दिए और फिल्मों में पर्दे के पीछे काम करके अनुभव भी लिया. यशवर्धन जल्द ही नेशनल अवॉर्ड जीत चुके डायरेक्टर साई राजेश की अगली फिल्म में बतौर हीरो नजर आएंगे. डांसिंग की बात करें तो स्टारकिड इस मामले में भी किसी से कम नहीं. सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो पहले ही वायरल हो चुके हैं. आज ही एक नया वीडियो सामने आया जिसमें वो शाहरुख खान के सुपरहिट गानों पर थिरकते दिख रहे हैं. उनके स्टेप्स इतने स्मूथ हैं कि देख कर कोई भी उनका फैन बन जाए. वीडियो में वह जवान फिल्म के सॉन्ग ‘चलेया’ पर डांस करते दिखे.

यशवर्धन का ये वीडियो नया नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. गाने में उनके डांस स्टेप्स देखकर फैंस वीडियो को शेयर करने से खुद को रोक नहीं पा रहे. इसपर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, बहुत बढ़िया, डांस के मामले में तो आप ऋतिक और टाइगर से भी आगे निकल जाएंगे. एक यूजर ने लिखा, गोविंदा का बेटा उनकी तरह ही डांस कर रहा है.

यहां पढ़ें- जाट बॉक्स ऑफिस किंग सनी देओल की ये 10 फिल्में कभी बड़े पर्दे तक नहीं पहुंच सकी, लिस्ट में नाम देखकर लगेगा झटका

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version