अनन्या पांडे का नेटवर्थ
अनन्या पांडे काफी फैशनबेल है और वो हर आउटफिट काफी कॉन्फिडेंस से कैरी करती है. अब तक एक्ट्रेस कुछ 4-5 फिल्मों में नजर आ चुकी है, लेकिन उनके नेटवर्थ के बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की नेटवर्थ 72 करोड़ रुपये से ज्यादा है. एक फिल्म में काम करने के लिए वो 2 करोड़ रुपए चार्ज करती है. अनन्या पांडे ऐड से भी तगड़ी कमाई करती है. इसके अलावा वो सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी कमाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास कई लग्जरी कार है, जिसमें रेंज रोवर स्पोर्ट, मर्सिडीज बेंज ई क्लास, स्कोडा कोडयाक, हुंडई सैंटा है. रेंज रोवर स्पोर्ट की कीमत 88.24 लाख है.
इस एक्टर को कर रही डेट
वहीं, अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के लिकंअप की खबरें इन दिनों सोशल मीडिया पर है. हाल ही में दोनों कई दिवाली पार्टी में साथ में नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है. हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बार में अबतक कुछ नहीं कहा है. आदित्य से पहले एक्ट्रेस ईशान खट्टर को डेट कर रही थी.
Also Read: Diwali 2022: दिवाली पार्टी में अनन्या पांडे-आदित्य रॉय साथ हुए स्पॉट, फैंस बोले-दाल में कुछ काला है,VIDEO
अनन्या की आने वाली फिल्में
फिल्मों की बात करें तो अनन्या पांडे पिछली बार वो विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म लाइगर में दिखी थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. उनकी आने वाली फिल्मों में खो गए हम कहां है, जिसमें वो सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ काम कर रही है. एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 में भी नजर आने वाली है.