Happy Birthday Paresh Rawal: पहली मुलाकात में मिस इंडिया को दे बैठे दिल, फिर 12 साल बाद रचाई शादी

Happy Birthday Paresh Rawal: कॉमेडी किंग परेश रावल की आज 69वीं जन्मदिन है. परेश बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन ऐक्टर्स में से एक हैं. ऐसे में आज हम उनके बारे में वह सब कुछ बताएंगे जिसके बारे में आप जानते नही हैं.

By Sheetal Choubey | May 30, 2024 7:30 AM
an image

Happy Birthday Paresh Rawal: कभी हेरा फेरी के बाबूराव बनकर दर्शाकों को हंसाने वाले, कभी ओह माई गॉड के कांजी लालजी मेहता बनकर दर्शकों को जागरूक करने वाले, कभी संजू में सुनील दत्त का किरदार निभाकर दर्शकों को इमोशनल करने वाले परेश रावल का आज 69वां जन्मदिन है. परेश रावल ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा नाम अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए कमाया है. लेकिन परेश केवल अपनी कॉमेडी ही नहीं बल्कि इमोशनल और खलनायक वाले किरदार के लिए भी काफी जाने जाते हैं.

दरअसल, परेश रावल का जन्म 30 में 1950 को मुंबई में गुजराती ब्राह्मण परिवार में हुआ था. परेश ने अपनी पढ़ाई भी मुंबई से ही पूरी की है. वहीं, उन्होंने नरसी मोंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्‍स से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की.

परेश रावल का एक्टिंग डेब्यू

परेश रावल ने साल 1982 में अपने करियर की शुरुआत एक गुजराती फिल्म ‘Naseeb Ni Balihari’ से की थी. उसके बाद उनका बॉलीवुड डेब्यू साल 1984 में रिलीज हुई फिल्म ‘होली’ में बतौर सपोर्टिंग एक्टर से हुआ था. आपको बता दें कि कॉमेडी किंग ने हिंदी के अलावा गुजराती, तेलुगु, अंग्रेजी और मराठी फिल्मों में भी काम किया हैं.

परेश रावल की फिल्में

परेश रावल ने अब तक के करियर में कई फिल्में कर चूके हैं, जिनमें अंदाज़ अपना अपना, चाची 420, हेरा फेरी, आवारा पागल दीवाना, हंगामा, दीवाने हुए पागल, गरम मसाला, फिर हेरा फेरी, गोलमाल: फन अनलिमिटेड, भागम भाग, भूल भुलैया, वेलकम, ओह माय गॉड!, संजू शामिल हैं. हाल ही में एक्टर 4 मई 2024 को रिलीज हुई अमेजन प्राइम की सीरीज डियर फॉदर में नजर आए थे.

परेश रावल ने मिस इंडियन से की शादी

परेश रावल साल 1975 एक फंक्शन अटेंड कर रहे थे, जिस दौरान उनकी मुलाकात स्वरूप संपत से हुई थी. परेश को स्वरूप से पहली नजर का प्यार हो गया था और वह बस अपनी जिंदगी उन्ही के साथ गुजारना चाहते थे. धीरे धीरे दोनों एक दूसरे के साथ समय गुजरने लगे और लगभग 12 साल बाद साल 1987 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

परेश रावल को मिलने वाले पुरस्कार एवं सम्मान

परेश रावल को अपनी उम्दा कलाकारी के लिए कई अवॉर्ड्स मिले हैं, जिनमें साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म “सर” में सर्वश्रेष्ठ खलनायक के रूप में फिल्मफेयर पुरस्कार, साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म “वो छोकरी” और “सर” के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के रूप में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म “हेरा फेरी” के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार के रूप में फिल्मफेयर पुरस्कार, साल 2003 में आई फिल्म “अवारा पागल दीवाना” के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य कलाकार के रूप में फिल्मफेयर पुरस्कार और साल 2014 में भारत सरकार द्वारा भारत का चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार पद्मश्री पुरस्कार शामिल है.

Also Read नीलिमा अजीम से तलाक के बाद इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल हुए थे पंकज कपूर, फिल्म मौसम के सेट पर हुई मुलाकात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version