तलाक के बाद हार्दिक ने पहली बार किया नताशा के पोस्ट पर कमेंट, इस खास शख्स के साथ दिखी एक्ट्रेस
नताशा स्टेनकोविक ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या से अलग होने के बाद पहला पोस्ट किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. इसपर हार्दिक ने भी रिएक्शन दिया है.
By Divya Keshri | July 25, 2024 11:11 AM
एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अब पति- पत्नी नहीं हैं. नताशा और हार्दिक ने कुछ दिन पहले ही एक बयान जारी कर अलग होने के बारे में फैंस को बताया. हालांकि उन्होंने किस वजह से तलाक लिया, इसकी वजह सामने नहीं आई है. क्रिकेटर से अलग होने के बाद नताशा अपने बेटे अगस्त्य के साथ अपने घर सर्बिया लौट गई है. इस बीच एक्ट्रेस ने अगस्त्य के साथ कुछ फोटोज पोस्ट की है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तसवीरों पर हार्दिक ने कमेंट किया, जिसने फैंस का ध्यान खींचा है.
हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा ने किया ये पोस्ट
हार्दिक पांड्या से तलाक के बाद नताशा स्टेनकोविक ने अपने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्ट शेयर किया है. तसवीरों में नताशा, अगस्त्य संग सर्बिया के थीम पार्क में घूमती दिखी. वो अपने बेटे के साथ अलग-अलग पोज में तसवीरें क्लिक करवाती दिखी. इसके साथ उन्होंने कोई कैप्शन नहीं लिखा है, सिर्फ एक रेड हार्ट इमोजी बनाया है. इसपर हार्दिक ने भी कमेंट किया. उन्होंने दो कमेंट किया. पहले में उन्होंने रेड हार्ट वाला इमोजी बनाया. उसके बाद उन्होंने बुरी नजर, दिल वाली आंखें और एक ओके हैंड इमोजी भी बनाया. उनका कमेंट तेजी से वायरल होने लगा और इसपर फैंस रिएक्ट करने लगे.
हार्दिक पांड्या के कमेंट को लेकर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, नताशा भाभी हार्दिक भाई या आप एक हो जाओ जल्दी से. एक अन्य यूजर ने लिखा, हम तो हार्दिक सर का कमेंट देखने आए थे. एक यूजर ने लिखा, हार्दिक सर का दिल बहुत बड़ा है. एक यूजर ने लिखा, हार्दिक का दिल अब भी नताशा के लिए धड़क रहा. बता दें कि नताशा और हार्दिक ने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान शादी की. उसके बाद दोनों ने साल 2003 में एक बार फिर से शादी की रस्में दोहराई. शादी की तसवीरें अभी भी नताशा के इंस्टाग्राम पर मौजूद है.