Harshvardhan Rane Struggle Life: कभी वेटर तो कभी STD बूथ पर पैसों के लिए किया काम, आज सनम तेरी कसम से चमके

Harshvardhan Rane Struggle Life: हर्षवर्द्धन राणे सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. एक्टर ने आज जितनी भी सफलता हासिल की है, उसके लिए काफी मेहनत किया है. आइये उनके स्ट्रगल लाइफ पर एक नजर डालते हैं.

By Ashish Lata | February 18, 2025 2:08 PM
an image

Harshvardhan Rane Struggle Life: हर्षवर्द्धन राणे इन-दिनों ट्रेंड में है. उनकी 2016 की फिल्म सनम तेरी कसम , जो शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, हाल ही में फिर से रिलीज़ हुई और 10 दिनों में 30 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की. एक्टर को आज जो पॉपुलैरिटी मिली है, उसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. स्ट्रगल लाइफ में हर्षवर्द्धन ने 20 रुपये प्रतिदिन पर वेटर के रूप में काम किया था.

हर्षवर्द्धन राणे ने किया है काफी स्ट्रगल

हर्षवर्द्धन राणे ने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में अपने संघर्षों के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने एक हॉस्टल मेस में वेटर के रूप में काम किया और बाद में एक दिन में 10 रुपये के लिए एसटीडी बूथ पर रहे थे. एक्टर ने कहा, “मैंने एक हॉस्टल मेस में वेटर के रूप में काम करना शुरू किया. मुझे एक एसटीडी बूथ पर 10 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से रजिस्टर मेंटेन करने की नौकरी भी मिल गई थी. फिर एक कैफे में 20 रुपये प्रतिदिन पर काम किया.

हर्षवर्द्धन को होती थी यह तीन समस्या

हर्षवर्द्धन ने याद किया कि संघर्ष कई तरह के होते हैं. जिसमें मेरा पहला था कि मुझे खाना मिल जााए, फिर एक साफ सुधरा बाथरूम, लेकिन वहां साबून पर किसी के बाल रहते थे. बाद में जब सोने की बारी आती थी, तो मैं रसोई में काम करने वाले चार या पांच मेहनती पुरुषों के साथ सोता था. वहां बहुत महक आता था, तो मुझे डिओडोरेंट ढूंढना पड़ता था. उन्होंने कहा, ”मुझे याद है जब मैंने पहली बार पैसा कमाना शुरू किया था, तो मुझे मैकडॉनल्ड्स में एक परफ्यूम मिला था और एक शेख भी मिला था.”

हर्षवर्धन राणे अभी भी मांगते हैं काम

हर्षवर्धन राणे ने आगे बताया कि वह अभी भी निर्माताओं से काम मांगते हैं, हालांकि कुछ दोस्त ऐसा न करने की सलाह देते हैं. एक्टर ने कहा, ”जब मैं अपने मॉडल के साथ जाता हूं, तो मेरे मित्र मुझसे कहते हैं. आपने बॉलीवुड में 7-8 फिल्में की हैं और साउथ में 10-11 फिल्में की हैं, लोग आपको जानते हैं, ऐसा मत कीजिए. मैं बस उन्हें देखकर मुस्कुराता हूं और उनकी बात सुनने का नाटक करता हूं.”

यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam 2 में सलमान खान की एंट्री पर मेकर्स ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर डायरेक्टर के विश लिस्ट में…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version