दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के पोते और सनी देओल के बेटे करण देओल की शादी कुछ महीने पहले ही हुई है. परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में एक अंतरंग समारोह में करण ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड द्रिशा आचार्य संग सात फेरे लिए थे. इस शादी में पूरा देओल परिवार शामिल हुआ, लेकिन हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों ने इससे दूरी बनाए रखा. किस वजह से हेमा, करण की शादी में नहीं आई थी, इसके पीछे ड्रीम गर्ल ने चुप्पी तोड़ी.
करण देओल की शादी में क्यों नहीं आई थी हेमा मालिनी?
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने साल 1980 में एक-दूसरे से शादी की थी. शादी के वक्त एक्टर पहले से ही शादीशुदा थे. शादी के बाद हेमा अपनी बेटियों ईशा और अहाना के साथ रहती थी. हेमा ने हमेशा अपने पति धर्मेंद्र के पहले परिवार से सम्मानजनक दूरी बनाए रखी. बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के बेटे करण देओल 18 जून को द्रिशा संग शादी के बंधन में बंध गए. इस शादी में हेमा और उनका परिवार शामिल नहीं हुआ. इसके पीछे एक्ट्रेस ने वजह बताई है. हेमा ने इंडिया टुडे को दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि, “यह अजीब है कि लोग ऐसा कैसे दिखाते हैं जैसे कि हम अलग हो गए हैं. हम हमेशा एक साथ हैं, और पूरा परिवार हमारे साथ है. कुछ कारणों से वे शादी में नहीं थे और वो अलग बात है. लेकिन सनी, बॉबी शुरू से ही रक्षाबंधन के दौरान आते रहते हैं.
धर्मेंद्र से अलग क्यों रखती हैं हेमा मालिनी
गौरतलब है कि कुछ समय पहले हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू दिया था कि जिसमें उनसे पूछा गया था कि, उन्हें फेमिनिस्ट आइकॉन माना जाता है. उन्होंने धर्मेंद्र से अलग घर में रहने के बाद भी अपनी दोनों बेटियों की परवरिश अच्छे से की. इसपर ड्रीम गर्ल ने जवाब देते हुए कहा था, कोई भी वैसा नहीं बनना चाहता, ऐसा होता है. जो होता है, आपको स्वीकार करना होता है. कोई भी ऐसे नहीं रहना चाहता है. हर महिला एक सामान्य परिवार की तरह एक पति, बच्चे चाहती है. लेकिन कहीं न कहीं, परिस्थितियां कहीं और ले जाती हैं. मैं इसके बारे में बुरा महसूस नहीं करती हूं. मैं अपने आप से खुश हूं. मेरे दो बच्चे हैं और मैंने उन्हें बहुत अच्छे से पाला है.
हेमा मालिनी ने दिया था गदर 2 का रिव्यू
हाल ही में हेमा मालिनी ने सनी देओल की फिल्म गदर 2 देखी और इसका रिव्यू दिया था. एक्ट्रेस ने कहा था, गदर देख कर आई हूं. बहुत ही अच्छा लगा. जो सोचा था वैसा ही था. बहुत ही इंट्रेस्टिंग है. ऐस लग रहा था कि 70 और 80 का उस जमाने की फिल्म के जैसा एक दौर है. उस दौर को लेके आए है अनिल शर्मा जी ने बहुत खूबसूरत डायरेक्शन किया है और सनी देओल सुपर्ब रहे.’ आगे एक्ट्रे ने कहा, सनी देओल सुपर्ब रहे. उत्कर्ष, अनिल शर्मा जी के बेटे उन्होंने ने भी बहुत सुन्दर एक्टिंग किया है. जो नयी लड़की है, वो भी बहुत अच्छी है.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर