Hera Pheri 3 से परेश रावल अब बाहर हो चुके हैं. इसकी पुष्टि उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान की है. अब उनकी इस फैसले पर फिल्म में श्याम का किरदार निभाने वाले सुनील शेट्टी ने ANI से बात करते हुए इसपर भावुक रिएक्शन दिया है. उनका मानना है कि परेश रावल का यह कदम एक सदमे जैसा है. वीडियो में सुनील शेट्टी कहते हैं, “यह मेरे लिए एक बड़ा सदमा है और मैं पूरी तरह से टूट गया हूं… अगर कोई एक फिल्म थी जिसका मैं इंतजार कर रहा था, तो वह हेरा फेरी थी… यह 100% परेश रावल के बिना नहीं हो सकता, यह 99% मेरे और अक्षय के बिना हो सकता है… अगर राजू और श्याम को बाबू भैया द्वारा नहीं पीटा जाता है, तो यह काम नहीं करता है…”
संबंधित खबर
और खबरें