Hera Pheri 3: अक्षय कुमार ने परेश रावल के अचानक फिल्म छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- जो कुछ भी हुआ वह…

Hera Pheri 3: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने उस वक्त फैंस को हैरान कर दिया, जब उन्होंने अनाउंस किया कि वे अब हेरा फेरी 3 का हिस्सा नहीं है. एक्टर ने शॉकिंग कदम क्यों उठाया, इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है. अब अक्षय कुमार ने पूरे मामले पर सफाई दी.

By Ashish Lata | June 18, 2025 8:32 AM
an image

Hera Pheri 3: परेश रावल का हेरा फेरी 3 से बाहर होना चर्चा का विषय बना हुआ है. अभिनेता के इस फैसले ने फैंस को हैरान कर दिया था. अचानक निकलने ने कानूनी मोड़ भी ले लिया, जब अक्षय कुमार की कंपनी केप ऑफ गुड सिनेमा ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मुकदमा दायर किया. उसके बाद सुनील शेट्टी से लेकर प्रियदर्शन तक ने काफी कुछ कहा. हालांकि अक्षय कुमार चुप्पी साधे हुए थे. अब खिलाड़ी कुमार ने फाइनली इस मामले पर बात की.

अक्षय कुमार ने परेश रावल के साथ हेरा फेरी 3 विवाद पर तोड़ी चुप्पी

हेरा फेरी 3 स्टार अक्षय कुमार ने पिंकविला संग बात करते हुए कहा, “जो कुछ भी हो रहा है, वह आपके सामने हो रहा है.” उन्होंने कहा, “मैं अपनी उंगलियां क्रॉस करके रख रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा.” अक्षय ने आश्वासन दिया कि सब कुछ ठीक होगा, ये बात एकदम पक्की है.

हेरा फेरी 3 को लेकर क्या बोले थे परेश रावल

अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच चल रहा विवाद तब से सुर्खियों में है, जब से रावल ने बहुप्रतीक्षित फिल्म हेरा फेरी 3 से हटने का फैसला किया. लल्लनटॉप के साथ एक इंटरव्यू में, परेश रावल ने हेरा फेरी के अपने प्रिय किरदार को “गले का फंदा” बताया, जिसमें टाइपकास्ट होने के बजाय आगे बढ़ने की उनकी इच्छा व्यक्त की.

परेश रावल ने वापस की साइनिंग अमाउंट

हालांकि तनाव तब बढ़ गया, जब अक्षय कुमार ने परेश रावल के खिलाफ मुकदमा दायर किया. जवाब में, रावल ने ब्याज सहित साइनिंग अमाउंट वापस कर दिया. चल रही अनबन के बावजूद, अक्षय और परेश दोनों ने हाल ही में प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी, भूत बांग्ला की शूटिंग पूरी की है. हालांकि, रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनका रिश्ता पहले जैसा दोस्ताना नहीं रहा.

यह भी पढ़ें- Border 2 के सेट से पूरी टीम की पहली तसवीर आई सामने, सनी देओल के साथ कुछ ऐसे दिखे वरुण धवण-अहान शेट्टी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version