Hera Pheri 3 में परेश रावल के कमबैक पर सुनील शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अब रिलीज के बाद ही…

Hera Pheri 3 में परेश रावल की वापसी पर सुनील शेट्टी ने मजेदार बयान दिया है. साथ ही उन्होंने फिल्म के बारे में भी बात की है. ऐसे में जानें क्यों बोले ऐसा और कैसी होगी फिल्म की कहानी.

By Sheetal Choubey | July 2, 2025 9:46 AM
an image

Hera Pheri 3 का नाम सुनते ही हर फैन के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी वाली इस आइकॉनिक कॉमेडी सीरीज की तीसरी किस्त अब धीरे-धीरे फाइनल रूप ले रही है. कुछ समय पहले जहां खबरें थीं कि परेश रावल ने फिल्म से खुद को अलग कर लिया है और इस फैसले के चलते अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी ने उन पर 25 करोड़ का कानूनी दावा भी किया था, अब वही परेश दोबारा फिल्म का हिस्सा बन चुके हैं. इस बीच हाल ही में सुनील शेट्टी ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

परेश रावल की वापसी पर सुनील शेट्टी का रिएक्शन

शिरडी साईं बाबा मंदिर के दर्शन के दौरान साईं सफर यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं भी सुन रहा हूं कि फाइन-ट्यूनिंग हो चुकी है. अब रिलीज के बाद ही बात करूंगा, उससे पहले ‘हेरा फेरी’ के बारे में बात ही नहीं करूंगा.”

हेरा फेरी 3 कैसी होगी?

सुनील शेट्टी ने यह भी कहा कि ‘हेरा फेरी 3’ उसी ओरिजनल फ्लेवर में होगी जैसी पहले की दोनों फिल्में थीं. वह बोले, “यह एक फैमिली फिल्म होगी. टीवी या मोबाइल पर छुपकर देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पूरा परिवार साथ में बैठकर हंसेगा.” उन्होंने भरोसा जताया कि ये फिल्म सबको एक बार फिर जोर-जोर से हंसाने वाली है.

परेश रावल ने भी की पुष्टि

परेश रावल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में साफ कहा था कि वो फिल्म में वापसी कर चुके हैं और अब सब ठीक है. उन्होंने कहा, “कोई विवाद नहीं है. जब लोग कुछ चीज से इतना प्यार करते हैं तो हमारा फर्ज बनता है कि हम और मेहनत करें.”

यह भी पढ़े: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की सोनू ने जेठालाल-बबिता के शो छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- एक समय के बाद इंसान बोर…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version