Hera Pheri 3: परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद कौन निभाएगा बाबू राव का आइकॉनिक किरदार?

Hera Pheri 3 से परेश रावल के बाहर होने के बाद बाबू राव के किरदार पर सवाल उठ गए हैं. जानिए कौन-कौन से एक्टर इस आइकॉनिक रोल को निभा सकते हैं और क्या फिल्म में होगा कोई रिप्लेसमेंट?

By Sheetal Choubey | May 22, 2025 6:58 AM
an image

Hera Pheri 3: बॉलीवुड की पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी हेरा फेरी एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार वजह थोड़ी चौंकाने वाली है. फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है, लेकिन इस बीच यह खबर सामने आई है कि फिल्म में बाबू राव का मशहूर किरदार निभाने वाले एक्टर परेश रावल ने फिल्म को बीच में ही छोड़ दिया है. हालांकि, शुरुआती खबरों में कहा गया था कि परेश रावल ने क्रिएटिव डिफरेंसेस के चलते फिल्म छोड़ी, लेकिन खुद एक्टर ने इन खबरों को फर्जी बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि यह वजह सही नहीं है.

परेश रावल के फिल्म से हटने की खबर न सिर्फ फैंस, बल्कि उनके को-स्टार्स सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार के लिए भी हैरानी भरी थी. ऐसे में अब उनके फिल्म छोड़ते ही लोग उनके रिप्लेसमेंट को लेकर भी बातें करना शुरू कर चुके हैं, जिनके लिए कुछ नाम सामने आए हैं.

कौन होगा नया बाबूराव?

हेरा फेरी और फिर हेरा फेरी जैसी फिल्मों में बाबू राव गणपतराव आपटे का किरदार बेहद पॉपुलर रहा है. परेश रावल की शानदार कॉमिक टाइमिंग और अनोखा अंदाज इस कैरेक्टर की जान था. अब जब परेश रावल फिल्म से हट चुके हैं, तो सवाल उठता है कि इस किरदार को आगे कौन निभाएगा? इसके लिए फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ऐसे सीनियर और अनुभवी कलाकार हैं, जो बाबू राव के रोल को एक नया फ्लेवर दे सकते हैं और किरदार की गरिमा बनाए रख सकते हैं. इनमे निचे दिए गए कुछ नाम शामिल हैं:

  • पंकज त्रिपाठी – उनकी नैचुरल एक्टिंग और ह्यूमर का अंदाज किरदार को नया रंग दे सकता है.
  • संजय मिश्रा – उनकी एक्सप्रेशन और टाइपिकल कॉमिक डायलॉग डिलीवरी काफी पसंद की जाती है.
  • गजराज राव – गंभीर रोल्स के साथ-साथ उन्होंने हल्के-फुल्के किरदारों में भी छाप छोड़ी है.
  • बोमन ईरानी – उनकी वर्सेटिलिटी और परफॉर्मेंस उन्हें एक मजबूत दावेदार बनाती है.
  • अन्नू कपूर – लंबे समय से कॉमिक और कैरेक्टर रोल्स में उनका शानदार अनुभव रहा है.

अब क्या होगा?

फिलहाल फिल्म मेकर्स ने परेश रावल के रिप्लेसमेंट को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. न ही यह तय हुआ है कि बाबू राव का किरदार फिल्म में रखा जाएगा या नहीं. फैंस को उम्मीद है कि शायद परेश रावल दोबारा फिल्म से जुड़ जाएं या फिर कोई ऐसा एक्टर इस किरदार को निभाए जो इसके साथ न्याय कर सके. हेरा फेरी 3 को लेकर दर्शकों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं और इस फ्रेंचाइजी की सफलता में बाबू राव जैसे किरदार का बड़ा योगदान रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मेकर्स आगे क्या फैसला लेते हैं.

यह भी पढ़े: Hera Pheri 3: डायरेक्टर प्रियदर्शन ने परेश रावल के अचानक फिल्म छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अन प्रोफेशनल एक्टर्स…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version