Hera Pheri 3 में नहीं दिखेंगे बाबूराव, परेश रावल ने बीच में ही छोड़ी कॉमेडी फिल्म, वजह कर देगी हैरान

Hera Pheri 3: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की मोस्ट अवेटेड फिल्म हेरी फेरी 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कॉमेडी फिल्म का मुहूर्त शॉट हो चुका है और इसके टीजर को भी शूट कर लिया गया है. इसी बीच फैंस के लिए एक शॉकिंग न्यूज है. परेश रावल ने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया

By Ashish Lata | May 16, 2025 4:27 PM
an image

Hera Pheri 3: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की सुपरहिट क्लासिक हेरा फेरी 3 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अब ऐसा लगता है कि पॉपुलर फ्रेंचाइज के साथ कुछ गड़बड़ है. शुरुआत में जहां अक्षय कुमार तीसरी किस्त का हिस्सा नहीं थे और कार्तिक आर्यन बोर्ड पर आ गए. हालांकि खिलाड़ी कुमार ने निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के साथ अपने मतभेदों को सुलझा लिया और फिल्म में शामिल हो गए. अब लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ दी है.

परेश रावल ने छोड़ी हेरा फेरी 3

परेश रावल ने खुद बॉलीवुड हंगामा से इस खबर को कंफर्म किया. उन्होंने कहा, “हां, यह सच है.” सूत्र ने यह भी बताया कि एक्टर ने कॉमेडी मूवी क्यों छोड़ी. उन्होंने कहा, “निर्माताओं और परेश रावल के बीच रचनात्मक मतभेद थे. इसलिए एक्टर ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया.” फैंस इस खबर से काफी दुखी हो गए. एक यूजर ने लिखा, “हम बाबू भईया को काफी ज्यादा मिस करेंगे… उन्हें मूवी में आना ही पड़ेगा.”

पहले भी विवादों में थी फिल्म

हेरा फेरी 3 के लिए यह पहली अड़चन नहीं है. शुरुआत में, अक्षय कुमार ने प्रोडक्शन टीम के साथ मतभेदों के कारण इस प्रोजेक्ट से बाहर होने का फैसला किया था. इसके बाद कार्तिक आर्यन को फाइनल किया गया. हालांकि निर्माता फिरोज नाडियाडवाला के साथ सुलह के बाद अक्षय फिल्म में वापस आ गए. परेश रावल ने खुद इंटरव्यू में मूवी को लेकर एक्साइटिंग डिटेल्स शेयर किए थे. उन्होंने कहा कि सीक्वल में 10 गुना कॉमेडी होने वाली है, जो दर्शकों को जरूर लोटपोट करेगी. फिलहाल परेश रावल भूत बंगला की शूटिंग में बिजी हैं.

यह भी पढ़ें- Box Office War: 23 मई को बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगी 7 बड़ी फिल्में, दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट की बहार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version