Hera Pheri 3: प्रियदर्शन ने हेरा फेरी 3 को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- लोग अक्षय, परेश और सुनील को दोबारा…

Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में एक बार फिर से अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन करेंगे. अब चलिए आपको बताते हैं फिल्म को लेकर क्या अपडेट आया है.

By Divya Keshri | April 1, 2025 11:31 AM
an image

Hera Pheri 3: फिल्म हेरा फेरी जब साल 2000 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. फिल्म के दोनों पार्ट में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल दिखे थे और उनकी जोड़ी कमाल की लगी थी. काफी समय से हेरा फेरा 3 को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें भी चल रही है. अब निर्माता प्रियदर्शन ने इसपर अपेडट शेयर किया है. उन्होंने कहा कि वह ह अगले साल स्क्रिप्ट लिखना शुरू करेंगे. साथ ही प्रियदर्शन ने बताया कि लोग अक्षय, सुनील और परेश को साथ में देखने का इंतजार कर रहे हैं.

हेरा फेरी 3 को लेकर प्रियदर्शन ने दिया अपडेट

हेरा फेरी फ्रैंचाइजी में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी के ऑनस्क्रीन ब्रोमांस ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. हेरा फेरी 3 को लेकर बात करते हुए प्रियदर्शन ने एटीवी भारत से बात करते हुए कहा, ”अगले साल से इसकी स्क्रिप्ट लिखना शुरू करूंगा. तीसरे पार्ट से लोगों की बहुत सारी उम्मीदें है और ये इस वजह से इसे बनाना काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा. लोग अक्षय, परेश और सुनील को दोबारा देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं. जैसा कि हम कहते हैं लोगों को रूलाना आसान है, डराना भी आसान है, लेकिन उन्हें हंसाना बहुत मुश्किल है और वह भी द्विअर्थी संवादों के बिना. आपको ह्यूमर इतना प्योर और पहचानने योग्य बनाना होगता है.” उन्होंने कहा कि ”एक बार जब मैं पेन उठाऊंगा तभी मुझे पता चलेगा. मुझे सही में चुनौती से लड़ना है और एक अच्छी स्किप्ट लिखनी होगी.”

हेरा फेरी 3 में होंगे अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के अलावा अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम भी होंगे. हेरा फेरा 3 का अनाउंसमेंट काफी यूनिक तरीके से किया गया था. प्रियदर्शन के जन्मदिन पर खिलाड़ी कुमार ने उनके नाम एक प्यारा सा मैसेज लिखा था. इसके रिप्लाई में प्रियदर्शन ने लिखा, बर्थडे विश्ज के लिए आपको थैंक्यू अक्षय. इसके बदले में मैं आपको एक गिफ्ट देना चाहता हूं. मैं हेरा फेरा 3 करना चाहता हूं, क्या आप इसके लिए तैयार है? इसपर एक्टर ने कहा, सर, आपका जन्मदिन है और मुझे मेरी लाइफ का बेस्ट गिफ्ट मिला है. चलो करते हैं फिर थोड़ा हेरा-फेरी.

यह भी पढ़ें-  The Family Man 3 Release: इस महीने रिलीज होगी द फैमिली मैन सीजन 3, मनोज बाजपेयी को कड़ी टक्कर देगा ये एक्टर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version