फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने कहा- उनके बीच कुछ मतभेद थे
फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने एचटी सिटी से बात करते हुए कहा, मैं साउथ इंडिया में रहता हूं. जब भी कोई फिल्म साइन होती है, तब मैं शूटिंग के लिए जाता हूं. मैं सिर्फ अक्षय कुमार के लिए प्रतिबद्ध हूं, मैं किसी और को नहीं जानता. आप इस मुद्दे पर मेरा एक कमेंट नहीं देखेंगे. मैं सिनेमा के राजनीति में विश्वास नहीं रखता. सुनील, अक्षय और परेश मेरे बेस्ट फ्रेंड्स हैं. उनके बीच कुछ मतभेद थे, जो अब सुलझ चुके हैं. मुझे बस इतना ही पता है. मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई और शामिल है.
प्रियदर्शन बोले- सुनील, अक्षय और परेश ने मुझे बताया…
आगे प्रियदर्शन ने कहा, सुनील, अक्षय और परेश ने मुझे बताया कि हमने आपस में बात करके तय किया है कि हम फिल्म करेंगे. इसका किसी और व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है. कोई कह रहा है कि फलां व्यक्ति इसमें शामिल है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. मेरी जानकारी के मुताबिक, इन तीनों एक्टर्स ने खुद ये फैसला लिया और मुझे बताया.
हेरा फेरी 3 की शूटिंग कब से होगी?
हेरा फेरी 3 की शूटिंग को लेकर प्रियदर्शन ने कहा कि, मैंने अभी भूत बंगला की शूटिंग पूरी की है और सैफ अली खान और अक्षय के साथ अगला फिल्म कर रहा हूं. मुझे लगता है कि मैं हेरा फेरी 3 अगले साल शूरू करूंगा.
यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली की अंतिम घड़ियों का दर्दनाक सच, करीबी दोस्त ने खोले राज, कहा- पराग ने जब देखा तो…