Hera Pheri 3: प्रियदर्शन ने हेरा फेरी 3 में परेश रावल की वापसी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अक्षय, सुनील और उनके बीच…

Hera Pheri 3: फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ लंबे समय से चर्चा में है. अक्षय, परेश और सुनील की तिकड़ी फैंस की फेवरेट रही है. हाल ही में परेश रावल के फिल्म छोड़ने की खबरों से फैंस उदास थे, लेकिन अब उन्होंने वापसी का इशारा दिया है. इस बीच डायरेक्टर प्रियदर्शन ने उन्हें लेकर बड़ी बात कही है.

By Divya Keshri | July 3, 2025 8:05 AM
an image

Hera Pheri 3: फिल्म हेरा फेरी 3 काफी समय से चर्चा में है. हेरा फेरी फ्रैंचाइजी में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी नजर आते हैं और तीनों की जोड़ी दर्शकों की फेवरेट है. हालांकि कुछ समय से परेश के फिल्म से बाहर होने की खबरों से फैंस काफी परेशान हो गए थे. हाल ही में परेश ने फिल्म में अपनी वापसी का हिंट दे दिया है. ये गुडन्यूज फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इस बीच फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने इसे लेकर बात की.

फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने कहा- उनके बीच कुछ मतभेद थे

फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने एचटी सिटी से बात करते हुए कहा, मैं साउथ इंडिया में रहता हूं. जब भी कोई फिल्म साइन होती है, तब मैं शूटिंग के लिए जाता हूं. मैं सिर्फ अक्षय कुमार के लिए प्रतिबद्ध हूं, मैं किसी और को नहीं जानता. आप इस मुद्दे पर मेरा एक कमेंट नहीं देखेंगे. मैं सिनेमा के राजनीति में विश्वास नहीं रखता. सुनील, अक्षय और परेश मेरे बेस्ट फ्रेंड्स हैं. उनके बीच कुछ मतभेद थे, जो अब सुलझ चुके हैं. मुझे बस इतना ही पता है. मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई और शामिल है.

प्रियदर्शन बोले- सुनील, अक्षय और परेश ने मुझे बताया…

आगे प्रियदर्शन ने कहा, सुनील, अक्षय और परेश ने मुझे बताया कि हमने आपस में बात करके तय किया है कि हम फिल्म करेंगे. इसका किसी और व्यक्ति से कोई लेना-देना नहीं है. कोई कह रहा है कि फलां व्यक्ति इसमें शामिल है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. मेरी जानकारी के मुताबिक, इन तीनों एक्टर्स ने खुद ये फैसला लिया और मुझे बताया.

हेरा फेरी 3 की शूटिंग कब से होगी?

हेरा फेरी 3 की शूटिंग को लेकर प्रियदर्शन ने कहा कि, मैंने अभी भूत बंगला की शूटिंग पूरी की है और सैफ अली खान और अक्षय के साथ अगला फिल्म कर रहा हूं. मुझे लगता है कि मैं हेरा फेरी 3 अगले साल शूरू करूंगा.

यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली की अंतिम घड़ियों का दर्दनाक सच, करीबी दोस्त ने खोले राज, कहा- पराग ने जब देखा तो…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version