Hera Pheri 3: सोनाक्षी सिन्हा ने परेश रावल के अचानक हेरा फेरी 3 छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बिल्कुल भी संभव…

Hera Pheri 3: अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की हेरा फेरी 3 को जबसे परेश रावल ने छोड़ा है, तबसे इंटरनेट पर एक बहस छिड़ी है, कि कॉमेडी सीक्वल उनके पॉपुलर किरदार बाबूराव गणपतराव आप्टे के बिना अधूरी है. अब इस लीग में बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का भी नाम जुड़ गया है.

By Ashish Lata | June 24, 2025 6:02 PM
an image

Hera Pheri 3: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी स्टारर हेरा फेरी 3 इन-दिनों ट्रेंड में बनी हुई है. वजह हाल ही में परेश रावल की ओर से फिल्म छोड़ने की अनाउंसमेंट है. उन्होंने कहा कि वह मोस्ट पॉपुलर फ्रेंजाइजी का हिस्सा नहीं है. इससे इंटरेनट पर बवाल मच गया. नेटिजन्स कहने लगे कि बाबूराव गणपतराव आप्टे के बिना सीक्वल में बिल्कुल भी मजा नहीं आएगा. अब इस लीग में सोनाक्षी सिन्हा भी जुड़ गई हैं. उन्होंने भी कहा कि दिग्गज अभिनेता परेश रावल के बिना इस फिल्म की कल्पना नहीं कर सकती हैं.

परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने पर क्या बोली सोनाक्षी सिन्हा

सोनाक्षी सिन्हा से जब पूछा गया कि क्या वह परेश रावल के बिना ‘हेरा फेरी 3’ की कल्पना कर सकती हैं, तो एक्ट्रेस ने आईएएनएस संग बात करते हुए इसका जवाब दिया. एक दर्शक के रूप में खुद को दर्शाते हुए, उन्होंने बताया कि उनके बिना फिल्म की कल्पना करना बिल्कुल भी संभव नहीं है. उन्होंने दृढ़ता से कहा कि परेश रावल की उपस्थिति फ्रैंचाइजी के आकर्षण के लिए आवश्यक है.

परेश रावल के बिना हेरा फेरी 3 की कल्पना नहीं कर सकती सोनाक्षी

सोनाक्षी ने कहा कि वह परेश के बिना “हेरा फेरी 3” की कल्पना नहीं कर सकती हैं. दरअसल 18 मई को परेश रावल ने ऑफिशियल तौर पर घोषणा की थी कि वह बहुप्रतीक्षित सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगे. उन्होंने ट्वीट किया, “मैं यह रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं कि हेरा फेरी 3 से दूर रहने का मेरा फैसला क्रिएटिव मतभेदों के कारण नहीं था. मैं दोहराता हूं कि फिल्म निर्माता के साथ कोई असहमति नहीं है. मैं फिल्म निर्देशक श्री प्रियदर्शन के प्रति अपार प्रेम, सम्मान और विश्वास रखता हूं.”

सोनाक्षी की अपकमिंग फिल्म

वर्कफ्रेंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा निकिता रॉय में मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जिसमें परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नय्यर भी हैं. यह फिल्म उनके भाई कुश सिन्हा की निर्देशन में पहली फिल्म भी है और यह 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

यह भी पढ़ें- Kannappa: मंचू विष्णु की फिल्म की कहानी से हटा पर्दा, इतना होगा रनटाइम, रिलीज से पहले जानें सबकुछ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version