Highway Re-Release: 11 साल बाद वीरा के किरदार में बड़े पर्दे पर लौटेगी आलिया भट्ट, विमेंस डे पर री-रिलीज होगी ‘हाईवे’

Highway Re-Release: आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की फिल्म 'हाईवे' एक बार फिर विमेंस डे के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली की ओर से हुआ है.

By Sheetal Choubey | March 7, 2025 6:21 PM
an image

Highway Re-Release: 8 मार्च को विमेंस डे मनाया जायेगा. इस मौके को और भी खास बनाने के लिए आलिया भट्ट की साल 2014 की हिट फिल्म ‘हाईवे’ आज 7 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म में आलिया भट्ट, वीरा के किरदार में नजर आई हैं, जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की थी. इनके अलावा फिल्म में रणदीप हुड्डा भी लीड रोल में हैं. इम्तियाज अली की ओर से निर्देशित यह फिल्म 7 मार्च से 13 मार्च तक वूमेंस डे वीक में पीवीआर और आइनॉक्स सिनेमाघरों में देखी जा सकती है.

मेकर्स ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

आलिया भट्ट की ‘हाईवे’ के रिलीज की जानकारी फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है. उन्होंने एक पोस्टर शेयर करते हुए निचे कैप्शन में लिखा, “इस महिला दिवस पर स्वतंत्रता और शक्ति की यात्रा पर निकलें. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट परिवार निडर महिलाओं की भावना का जश्न मनाता है. हाईवे 7 मार्च 2025 को रिलीज हो रही है.”

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म को लेकर क्या कहा?

साजिद नाडियाडवाला ‘हाईवे’ के प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने फिल्म के री-रिलीज के बारे में बात करते हुए कहा, “हाईवे हमारी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है और आज भी इसे बहुत प्यार मिलता है. यह एक यादगार फिल्म है जिसे फिर से देखा जाना चाहिए. फिल्म में आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा ने बेहतरीन अभिनय किया है. मुझे खुशी है कि इस महिला दिवस पर दर्शकों को एक बार फिर बड़े पर्दे पर इस खूबसूरत फिल्म को देखने का मौका मिलेगा.”

हाईवे की कहानी

हाईवे की कहानी एक लड़की वीरा त्रिपाठी की है, जिसका किरदार आलिया भट्ट ने निभाया है. वीरा का हाईवे से दूर एक पेट्रोल स्टेशन से अपहरण हो जाता है, जिसके बाद उसे असली आजादी मिलती है. इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का अच्छा रिस्पांस मिला था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version