HIT 3 Box Office Collection Day 5: सोमवार आते ही नानी की फिल्‍म का बुरा हाल, 5वें दिन रेड 2 ने हिट 3 को चटाई धूल

HIT 3 Box Office Collection Day 5: फिल्म 'हिट: द थर्ड केस' 1 मई को सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी. फिल्म को रिलीज हुए 5वें दिन हो गए है और अबतक मूवी ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. दूसरी तरफ रेड 2, हिट 3 से आगे चल रही है.

By Divya Keshri | May 5, 2025 10:02 AM
an image

HIT 3 Box Office Collection Day 5: नानी की नई फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ ने साउथ की बॉक्स ऑफिस रेस में बाजी मार ली है. इस थ्रिलर फिल्म की टक्कर सूर्या की ‘रेट्रो’ से हुई थी, लेकिन नानी की पुलिसवाली कहानी ने ज्यादा दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचा. दूसरी तरफ ‘रेट्रो’ को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला, वहीं ‘हिट 3’ की मजबूत कहानी और नानी के दमदार अभिनय ने दर्शकों को खासा प्रभावित किया. आइए आपको हिट 3 के 5वें दिन का कलेक्शन बताते हैं.

रेड 2 से पीछे है हिट 3 की कमाई

पहले रविवार को ‘हिट: द थर्ड केस’ ने करीब 9.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे फिल्म का चार दिनों का वीकेंड कलेक्शन लगभग 51.40 करोड़ रुपये हो गया. फिल्म की रफ्तार को देखते हुए आने वाले दिनों में इसके आंकड़ों में और उछाल आ सकता है. रेड 2 ने पांच दिन में अब तक 71.59 करोड़ रुपये का कर लिया है. तो हिट 3 ने 5वें दिन सिर्फ 0.03 करोड़ रुपये का कर लिया है. टोटल कमाई फिल्म ने 51.34 करोड़ रुपये का कर लिया है.

हिट 3 की टोटल कमाई

  • HIT 3 Box Office Collection Day 1- 21 करोड़ रुपये
  • HIT 3 Box Office Collection Day 2- 10.5 करोड़ रुपये
  • HIT 3 Box Office Collection Day 3- 10. 4 करोड़ रुपये
  • HIT 3 Box Office Collection Day 4- 9. 41 करोड़ रुपये
  • HIT 3 Box Office Collection Day 5- 0.3 करोड़ रुपये

हिट 3 की टोटल कमाई- 51. 34 करोड़ रुपये

रेड 2 ने 70 करोड़ रुपये का आंकड़ा किया पार

फिल्म ‘रेड 2’ में अजय देवगन, रितेश देशमुख के अलावा सौरभ शुक्ला, श्रुति पांडे और रजत कपूर भी हैं. फिल्म को दर्शकों से मिला पॉजिटिव रिस्पॉन्स अब उसके कलेक्शन में झलक रहा है. पहले दिन मूवी ने धमाकेदार ओपनिंग की है. उसके बाद फिल्म की कमाई थोड़ी घट गई. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पांचवें दिन मूवी ने 0.01 करोड़ रुपये की कर ली है. टोटल कमाई फिल्म ने 71.59 करोड़ की कर ली है.

यहां पढ़ें- सारा तेंदुलकर को भूले शुभमन गिल ? इस एक्ट्रेस संग जुड़ा नाम, सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नजर आईं सचिन की बेटी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version