Hit 3: नानी की ‘हिट 3’ को मिला ‘ए’ सर्टिफिकेट, 1 मई को सिनेमाघरों में मचेगा धमाल
Hit 3: नानी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'हिट 3' को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने 'ए' सर्टिफिकेट दिया है. इस फिल्म में नानी के साथ श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. 'हिट' फ्रेंचाइजी की यह तीसरी कड़ी है, जिसे नानी के प्रोडक्शन हाउस, वॉल पोस्टर सिनेमा ने बनाया है. नानी ने इस मौके पर 25 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्टर भी शेयर किया और अपने किरदार अर्जुन सरकार का जिक्र करते हुए फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ा दिया. फिल्म का रनटाइम करीब दो घंटे 37 मिनट है और इसमें कुछ हल्के-फुल्के एडिट्स किए गए हैं.
By Samiksha Singh | April 26, 2025 5:40 PM
Hit 3: साउथ के सुपरस्टार नानी की अगली फिल्म ‘हिट 3’ इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है। फिल्म को हाल ही में सेंसर बोर्ड से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिला है और अब यह 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फैंस बेसब्री से इस धमाकेदार क्राइम थ्रिलर का इंतजार कर रहे हैं।
अर्जुन सरकार की जोरदार एंट्री
‘हिट: द थर्ड केस’ एक दमदार क्राइम थ्रिलर है, जिसे सैलेश कोलानू ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नानी अर्जुन सरकार नाम के एक गहन और दिलचस्प किरदार में नजर आएंगे. खास बात यह है कि जब ‘हिट 2’ बनाई जा रही थी, तब ‘हिट 3’ की कहानी पूरी तरह तैयार नहीं थी. नानी ने एक इंटरव्यू में बताया कि डायरेक्टर ने क्लाइमैक्स में एक खास मोमेंट बनाने के लिए उनसे या किसी और एक्टर से कैमियो करने की बात कही थी. इस तरह नानी का किरदार ‘हिट यूनिवर्स’ का अहम हिस्सा बन गया. अब फैंस बेहद उत्साहित हैं यह देखने के लिए कि अर्जुन सरकार का किरदार इस बड़ी कहानी में कैसे रंग जमाएगा.
फैंस में जबरदस्त उत्साह
‘हिट’ फ्रेंचाइजी ने अब तक दर्शकों के बीच खास जगह बना ली है. हर पार्ट में सस्पेंस और थ्रिल का जबरदस्त मेल देखने को मिला है. ऐसे में ‘हिट 3’ से भी फैंस को काफी उम्मीदें हैं. नानी के इंटेंस अवतार और श्रीनिधि शेट्टी के साथ उनकी केमिस्ट्री को लेकर दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट साफ नजर आ रहा है. समीक्षकों का भी मानना है कि यह फिल्म क्राइम थ्रिलर जॉनर में एक नया बेंचमार्क सेट कर सकती है.