HIT 3: नानी ने अपनी फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- आपने हमें और सिनेमा को 101…

HIT 3: एक्शन से भरपूर क्राइम थ्रिलर हिट 3 को रिलीज हुए पांच दिन हो गए. फिल्म में नानी जबरदस्त एक्शन करते दिखे. मूवी को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और मूवी ने दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. अब फिल्म की सफलता पर एक्टर ने रिएक्ट किया है.

By Divya Keshri | May 6, 2025 8:35 AM
an image

HIT 3: साउथ एक्टर नानी की लेटेस्ट रिलीज फिल्म हिट द थर्ड केस को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छआ रिस्पांस मिला. बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की रेड 2 और सूर्या की रेट्रो से क्लैश होने के बावजूद फिल्म का जादू दर्शकों पर चल रहा है. केजीएफ फेम श्रीनिधि शेट्टी फिल्म में नानी के अपोजिट दिखी हैं और एक्टर कार्थी ने कैमियो रोल प्ले किया है. इसके अलावा मूवी में सूर्या श्रीनिवास और आदिल पाला भी हैं. इस बीच फिल्म को दर्शकों से मिल रहे प्यार को देखते हुए नानी ने फैंस को शुक्रिया कहा है.

हिट 3 की सफलता पर नानी बोले- आपने हमें और सिनेमा…

एक्शन से भरपूर क्राइम थ्रिलर हिट 3 ने रिलीज के चार दिनों के अंदर ही दुनियाभर में 101 करोड़ रुपये का आंकड़ा क्रास कर लिया है. नानी ने फैंस को धन्यवाद दिया. एक्टर ने अपनी एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उनके सामने वाली दीवार पर दिल बना हुआ है. इसके साथ उन्होंने लिखा, थैंक यू. इस वीकेंड. आपने हमें और सिनेमा को 101 वजह दिया है सेलिब्रेट करने के लिए.” वहीं, मेकर्स ने एक्टर का एक पोस्टर भी शेयर किया, जिसमें वह एक गहरे और खून से सने हुए लुक में दिख रहे हैं. कैप्शन में लिखा, “सरकार की सेंचुरी. हिट 3 ने 4 दिनों में पूरी दुनिया में 101 करोड़ रुपये से अधिक का ग्रॉस कलेक्शन किया. एक्शन क्राइम थ्रिलर के लिए शानदार पहले वीकेंड की कमाई.”

नानी की फिल्म को बॉलीवुड की ये मूवी दे रही कड़ी टक्कर

‘हिट: द थर्ड केस’ ने पांच दिन में 56.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जबकि अजय देवगन की रेड 2 ने पांच दिन में 79 करोड़ रुपये का आंकड़ा टच कर लिया है. जल्द ही ये 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर लेगी. मूवी हिट 3 से बेहतर प्रदर्शन सिनेमाघरों में कर रही है.

यहां पढ़ें-  ‘ये इंडस्ट्री शुरू से चोर है, सबकुछ कॉपी करते…’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बड़ा बयान, कहा- कल्ट फिल्मों में भी…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version