Housefull 5 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अक्षय कुमार संग काम करने पर इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- बिल्कुल अलग व्यक्ति…

Housefull 5 बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. इस बीच फिल्म की एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा ने अक्षय कुमार संग स्क्रीन शेयर करने पर अपना अनुभव साझा किया. ऐसे में जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा और फिल्म का पूरा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.

By Sheetal Choubey | June 12, 2025 11:52 AM
an image

Housefull 5: बॉलीवुड की सबसे एंटरटेनिंग और सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक ‘हाउसफुल 5’ ने 6 जून को सिनेमाघरों में एंट्री ली और रिलीज होते ही हंसी का तूफान ला दिया. तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस मर्डर मिस्ट्री कॉमेडी में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडिस, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, संजय दत्त, फरदीन खान जैसे सितारे एक साथ नजर आए. इस बीच फिल्म में ‘लाल परी’ गाने से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में अक्षय कुमार के साथ काम करने पर बात की है.

अक्षय कुमार संग काम करने पर सौंदर्या शर्मा ने तोड़ी चुप्पी

सौंदर्या शर्मा ने हाल ही में अक्षय कुमार संग काम करने पर बात की. उन्होंने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अक्षय की अनुशासन और पंक्चूऐलिटी की सराहना की और कहा, “वह बहुत ही अनुशासित हैं, वह बहुत समय पर आते हैं, और जिस तरह वह कैमरे के सामने बिल्कुल अलग व्यक्ति बन जाते हैं, वह कुछ ऐसा है जो आपको उनसे सीखना चाहिए. वह अपने बदलाव के साथ इतना तेज हैं- यह दिखाता है कि वह अपने काम में कितने प्रतिभाशाली हैं. उनके साथ काम करना बहुत मजेदार था.”

हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस पर धमाका

ओपनिंग डे (6 जून): 24 करोड़
दूसरा दिन: 31 करोड़
तीसरा दिन: 32.5 करोड़
चौथा दिन (सोमवार): 12.37 करोड़
पांचवां दिन: 11.25 करोड़
छठा दिन: 8.12 करोड़

हाउसफुल 5 का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- 119.87 करोड़

हालांकि शुरुआती तीन दिन फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया, लेकिन चौथे दिन से गिरावट दर्ज हुई है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आगे फिल्म की रफ्तार क्या रहती है.

यह भी पढ़े: Housefull 5 Box Office: अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ या कमल हासन की ‘ठग लाइफ’? बो बॉक्स ऑफिस पर किसकी बादशाहत खत्म

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version