Housefull 5 में अक्षय कुमार की इस हीरोइन की हो रही तारीफ, कहा- मैं इस अपार प्यार से…

Housefull 5: ‘हाउसफुल 5’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने चार दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर और रितेश देशमुख जैसे सितारों की मौजूदगी से फिल्म चर्चा में है. इसी फिल्म से बिग बॉस 16 फेम सौंदर्या शर्मा ने बॉलीवुड डेब्यू किया है.

By Divya Keshri | June 10, 2025 8:07 AM
an image

Housefull 5: फिल्म हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चला रही है. फिल्म ने सिर्फ चार दिन में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. दुनियाभर में भी मूवी तगड़ी कमाई कर रही है. अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडिस, रितेश देशमुख स्टारर फिल्म की चर्चा हर तरफ हो रही है. इस फिल्म से बिग बॉस 16 फेम सौंदर्या शर्मा बॉलीवुड में कदम रख रही है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि फिल्म में उनके प्रदर्शन को फैंस से प्यार मिलने पर उनका क्या रिएक्शन है.

हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार संग काम करने सौंदर्या शर्मा ने किया रिएक्ट

सौंदर्या शर्मा ने हाउसफुल 5 में एक वकील का किरदार निभाया हैं. हाउसफुल 5 में उनके परफॉर्मेंस को देखकर फैंस तारीफ कर रहे हैं. इस बारे में फ्री प्रेस जर्नल से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि मुझे बहुत अच्छे रिस्पांस मिल रहे हैं और मैं इस अपार प्यार से बहुत खुश हूं जो हमें मिल रहा है. ये सब बहुत भावुक कर देने वाला है. जब उनसे पूछा गया कि अक्षय कुमार अक्सर अपने को-स्टार्स के साथ प्रैंक करते है, तो ऐसे में उन्होंने आपके साथ कोई प्रैंक किया. इसपर एक्ट्रेस ने बताया कि हां. ज्यादातर मजाक मेरे ही साथ किए जाते थे. लेकिन ये सब मस्ती भरा था. हम लोग बहुत खेलते थे, जैसे किसी पिकनिक पर हो. तरुण सर बहुत अच्छे थे. शूट के बाद हम गेम्स खेलते थे. तो कुल मिलाकर सेट पर रहना बहुत मजेदार अनुभव था.

हाउसफुल 5 की एक्ट्रेसेस को लेकर क्या बोलीं सौंदर्या शर्मा?

सौंदर्या शर्मा ने हाउसफुल 5 की एक्ट्रेसेस नरगिस फाखरी, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा और चित्रांगदा सिंह संग अपने रिश्ते को लेकर कहा कि उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा. हम सभी अक्सर एक ही सीन में साथ होते थे, इसलिए आपसी तालमेल अच्छा होना जरूरी था. सभी को हमेशा सेट पर रहना होता था. सभी लोग मुझसे सीनियर थे तो अगर मैं कभी किसी सीन से पहले नर्वस हो जाती थी, तो सब मुझे शांत कर देते थे. हम सब बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे. जैकलीन बहुत सपोर्टिव थीं और नरगिस और मैं हमेशा मजाक किया करते थे.

यह भी पढ़ें– Jaat: सनी देओल की फिल्म देश में नंबर 1 पर कर रही है ट्रेंड, जानें ओटीटी पर हिट हुई या फ्लॉप?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version