Housefull 5 Review: चेहरे पर किलर का मास्क और हाथ में माइक… अपनी ही फिल्म का रिव्यू लेने थिएटर्स में पहुंचे अक्षय कुमार, VIDEO
Housefull 5 Review: हाउसफुल 5 ने दो दिन में 50 करोड़ कमाए. अब फिल्म की सफलता के बीच अक्षय कुमार ने खुद मास्क लगाकर थिएटर के बाहर दर्शकों से पूछा- फिल्म कैसी लगी? देखें वायरल वीडियो.
By Sheetal Choubey | June 8, 2025 3:31 PM
Housefull 5 Review: 6 जून को रिलीज हुई अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल ‘5 ने पहले दो ही दिन में 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. कॉमेडी, सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री का तगड़ा कॉम्बिनेशन इस बार दो वर्जन में पेश किया गया है, जिसमें दोनों वर्जन में अलग-अलग किलर हैं. फिल्म को फैंस और क्रिटिक्स से मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स ने इसे 2025 की सबसे एंटरटेनिंग फिल्मों में से एक बना दिया है. इस जबरदस्त रिस्पॉन्स के बीच अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में अक्षय कुमार किलर का मास्क लगाए एक थिएटर के बाहर नजर आते हैं, जहां वह फिल्म देखकर बाहर आ रहे लोगों से माइक लेकर पूछते हैं कि ‘हाउसफुल 5 कैसी लगी?’
सफेद शर्ट और पैंट में बेहद सिंपल लुक में अक्षय कुमार को लोग पहले तो पहचान नहीं पाते, लेकिन जैसे-जैसे बातचीत होती है, उनके हाव-भाव से कुछ लोग शक करने लगते हैं. वीडियो के अंत में अक्षय खुद कहते हैं, “पकड़ा जाने वाला था लेकिन भाग गया.”
इस वीडियो में नजर आ रहे कई दर्शकों ने नाना पाटेकर के किरदार की खास तौर पर सराहना की. उनका डायलॉग डिलीवरी, कॉमिक टाइमिंग और स्क्रिप्ट में उनकी मौजूदगी को लोगों ने ‘शो स्टीलर’ बताया. अब फैंस इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं.
बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिज, सोनम बाजवा, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ जैसे 20 से ज्यादा सितारे नजर आए.