Housefull 5: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, डिनो मोरिया, संजय दत्त, जॉनी लीवर, चंकी पांडे स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 आज फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. हाउसफुल 5 साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है, जिसका फैंस इंतजार कर रहे थे. इस कॉमिक एंटरटेनर को तरुण मनसुखानी ने निर्देशित किया है. फिल्म की खास बात ये है कि इसमें दो क्लाइमेक्स है. फिल्म के दोनों क्लाइमेक्स में कातिल अलग है. फिल्म के रिलीज के बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की फिल्म को लेकर उत्साह जाहिर किया है. बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सॉन्ग लाल परी के बिहाइंड द सीन वीडियो कर कैप्शन में लिखा, “हाहाहा… कितना मजेदार है ये सब..!!” क्लिप में पूरी स्टारकास्ट और निर्देशक तरुण मनसुखानी मस्ती करते और डांस नंबर की शूटिंग पर एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें