Housefull 5: अमिताभ बच्चन को भाया बेटे अभिषेक का मस्ती भरा अवतार, ‘हाउसफुल 5’ पर दी खास प्रतिक्रिया

Housefull 5: फिल्म हाउसफुल 5 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन समेत बड़ी स्टारकास्ट वाली इस फिल्म में दो अलग-अलग क्लाइमेक्स हैं. रिलीज के बीच अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की तारीफ की और फिल्म से जुड़ा एक मजेदार वीडियो भी शेयर किया है.

By Divya Keshri | June 6, 2025 7:42 AM
an image

Housefull 5: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, डिनो मोरिया, संजय दत्त, जॉनी लीवर, चंकी पांडे स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 आज फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. हाउसफुल 5 साल 2025 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है, जिसका फैंस इंतजार कर रहे थे. इस कॉमिक एंटरटेनर को तरुण मनसुखानी ने निर्देशित किया है. फिल्म की खास बात ये है कि इसमें दो क्लाइमेक्स है. फिल्म के दोनों क्लाइमेक्स में कातिल अलग है. फिल्म के रिलीज के बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक की फिल्म को लेकर उत्साह जाहिर किया है. बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के सॉन्ग लाल परी के बिहाइंड द सीन वीडियो कर कैप्शन में लिखा, “हाहाहा… कितना मजेदार है ये सब..!!” क्लिप में पूरी स्टारकास्ट और निर्देशक तरुण मनसुखानी मस्ती करते और डांस नंबर की शूटिंग पर एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.

अमिताभ बच्चन हमेशा अपने बेटे अभिषेक बच्चन का सपोर्ट करते हैं और उनकी फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर अपना पोस्ट शेयर करते हैं. जूनियर बच्चन की फिल्म बी हैप्पी में बिग बी ने अपने बेटे की परफॉर्मेंस को काफी सराहा था और खास पोस्ट भी लिखा था.

यह भी पढ़ें– Thug Life Cast Fees: कमल हासन की फिल्म में कौन ले रहा सबसे ज्यादा फीस? तृषा कृष्णन के हिस्से में आई सिर्फ इतनी रकम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version