Housefull 5: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 का फिल्म क्रिटिक्स ने किया रिव्यू, जानें ब्लॉकबस्टर या फिर ब्लॉकडस्टर…

Housefull 5: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को दर्शक एंटरटेनिंग और मजेदार बता रहे हैं. आइये जानते हैं क्रिटिक्स ने इसका कैसा रिव्यू किया है और इन्हें कितने स्टार्स दिए.

By Ashish Lata | June 6, 2025 6:41 PM
an image

Housefull 5: साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की ओर से निर्मित हाउसफुल 5 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब की एक्साइटेमेंट देखी जा रही है. मूवी दो अलग अलग क्लाइमैक्स के साथ आई. इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, रंजीत, जॉनी लीवर, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, चंकी पांडे, डिनो मोरिया, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा जैसे शानदार कलाकारों की टोली है. अब कई मूवी क्रिटिक्स ने इसका रिव्यू किया है.

तरण आदर्श ने हाउसफुल 5 का किया रिव्यू

फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने एक्स पर हाउसफुल 5 का रिव्यू करते हुए लिखा, ”#Housefull5: धमाल…3.5 रेटिंग. #Housefull फ्रैंचाइज धमाकेदार वापसी कर रही है, इस बार, यह ज्यादा बड़ी, जोरदार और पागलपन भरी है… क्लाइमेक्स एक पैसा वसूल मनोरंजक फिल्म. सबसे पहली बात #Housefull5 जैसी फिल्म में तर्क पीछे छूट जाता है… सबसे जरूरी है कि आप पागलपन के सामने खुद को समर्पित कर दें और रोलरकोस्टर राइड का मजा लें.”

सुमित काडेल ने किया ये रिव्यू

फिल्म क्रिटिक्स सुमित काडेल ने रिव्यू करते हुए इसे 3.5 रेटिंग दी. उन्होंने कहा, ”हाउसफुल 5 मनोरंजन का ज्वालामुखी है! नियमित अंतराल पर हंसी-मजाक से भरपूर, फिल्म पागलपन भरी कॉमेडी को मर्डर मिस्ट्री ट्विस्ट के साथ मिलाती है, जो इसे एक अनोखी कॉमेडी थ्रिलर बनाती है. #अक्षय कुमार फिल्म की जान हैं. वह अपनी पुरानी कॉमिक टाइमिंग के साथ वापस लौटे हैं. #रितेश देशमुख का अभिनय शानदार है, #अभिषेक बच्चन बहुत अच्छे हैं, जबकि फरदीन खान ने सराहनीय अभिनय किया है. #संजय दत्त, #जैकी श्रॉफ और #नाना पाटेकर ने अपनी मौजूदगी से फिल्म में नई जान डाल दी है.”

नेटिजन्स ने दिया ऐसा रिएक्शन

सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने कहा, ”हैरानी की बात है कि #Housefull5 के कुछ सीन ने मुझे वाकई हंसाया… यह मानना ​​पड़ेगा कि अक्षय और सोनम का कुछ हिस्सा वाकई मजेदार था.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अक्षय कुमार पूरी फिल्म को संभाले हुए हैं. भूतिया महल, दो अंत, तीन नायक, और केवल एक नियम: “तर्क का उपयोग न करें” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”#Housefull5Review 4 स्टार…पूरी फिल्म 10/10 मजेदार है, लेकिन क्लाइमेक्स के आखिरी 20-30 मिनट सबसे खास हैं… आप आखिरी पल तक हत्यारे का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे.”

यह भी पढ़ें- Jaat Verdict Hit Or Flop: फ्लॉप या हिट, सनी देओल की जाट का ये रहा फाइनल बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version