Housefull 5 Box Office: तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. फिल्म तेजी से कमाई कर रही है और अबतक इसने 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. फिल्म की सफलता का जश्न पूरी टीम मना रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाउसफुल फेम आखिरी पास्ता यानी चंकी पांडे फिल्म की सफलता को एंजॉय करते दिखे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में उनके साथ पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा भी दिखे. चंकी उनको बताते हैं कि हाउसफुल 5 ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ का बिजनेस किया. पुलिकत उनसे 24 हजार रुपये का पार्टी मांगते हैं, जिसपर चंकी बहाना बनाते हुए वहां से निकल जाते हैं. वीडियो काफी फनी है.
संबंधित खबर
और खबरें