Housefull 5 Box Office: हाउसफुल 5 की सफलता पर आखिरी पास्ता ने तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म के धमाकेदार…

Housefull 5 Box Office: ‘हाउसफुल 5’ की सफलता पर पूरी टीम जश्न मना रही है. चंकी पांडे ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया जिसमें वह पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा संग फिल्म की कमाई की बात करते नजर आए. वीडियो में वह मूवी की सफलता को सेलिब्रेट करते दिखे.

By Divya Keshri | June 9, 2025 10:21 AM
an image

Housefull 5 Box Office: तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का जलवा बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है. फिल्म तेजी से कमाई कर रही है और अबतक इसने 80 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया. फिल्म की सफलता का जश्न पूरी टीम मना रही है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाउसफुल फेम आखिरी पास्ता यानी चंकी पांडे फिल्म की सफलता को एंजॉय करते दिखे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में उनके साथ पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा भी दिखे. चंकी उनको बताते हैं कि हाउसफुल 5 ने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ का बिजनेस किया. पुलिकत उनसे 24 हजार रुपये का पार्टी मांगते हैं, जिसपर चंकी बहाना बनाते हुए वहां से निकल जाते हैं. वीडियो काफी फनी है.

चंकी पांडे ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, मनाली में हमारी नयी फिल्म राहुकेतु के सेट पर हाउसफुल 5 के धमाकेदार ओपनिंग डे का जश्न मनाते हुए. वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, मुबारक मेरे भाई. एक यूजर ने लिखा, सर आपको बधाई. एक यूजर ने लिखा, हाउसफुल 5 और कमाई करेगी.

यह भी पढ़ें– Jaat: सनी देओल की फिल्म देश में नंबर 1 पर कर रही है ट्रेंड, जानें ओटीटी पर हिट हुई या फ्लॉप?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version