Housefull 5 Box Office: ‘हाउसफुल 5’ ने इस फिल्म का किया सूपड़ा साफ, अक्षय की फिल्म का तगड़ा कलेक्शन, जानें कुल कमाई
Housefull 5 Box Office: फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अब इसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है. इस फिल्म को यूनिक कॉन्सेप्ट के लिए सराहा गया. वहीं, ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारते हुए राजकुमार राव-वामिका गब्बी की फिल्म की हालत पतली कर दी.
By Divya Keshri | June 10, 2025 8:29 AM
Housefull 5 Box Office: रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने रिलीज के शुरुआती दिनों में बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया. राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह फिल्म दर्शकों को अपने अनोखे कॉन्सेप्ट की वजह से खूब पसंद आई. हालांकि अब फिल्म की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ गई है. वहीं, ‘हाउसफुल 5’ ने राजकुमार की मूवी की हालत टाइट कर दी है. आइए आपको 18वें दिन की कमाई के बारे में बताते हैं.
भूल चूक माफ का हो गया गेम ओवर?
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 ने भूल चूक माफी की हवा बॉक्स ऑफिस पर निकाल दी. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, रोमांटिक कॉमेडी ने 18वें दिन करीब 0.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. शाम तक थोड़ी कमाई और बढ़ने की उम्मीद है. फिल्म ने 18 दिन में अबतक 69.60 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का बजट 60 करोड़ था और इसने बजट से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. मूवी भारत में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी.