Housefull 5 Box Office: हाउसफुल 5 ने इस फिल्म के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, बनी दूसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर

Housefull 5 Box Office: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले. यही वजह है कि कॉमेडी एंटरटेनर ने कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. आइये जानते हैं अब मूवी ने किस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ा.

By Ashish Lata | July 3, 2025 6:55 AM
an image

Housefull 5 Box Office: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की बहुप्रतीक्षित कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. सितारों से सजी इस फिल्म ने न केवल दर्शकों को इम्प्रेस किया, बल्कि 2025 की कई बड़ी रिलीज को भी पीछे छोड़ दिया है.

हाउसफुल ने अब तोड़ा इस फिल्म का रिकॉर्ड

कॉमेडी एंटरटेनर ने रेड 2 को पीछे छोड़ने के बाद अब एल2: एम्पुरान के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, जिससे यह साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. अभी विक्की कौशल अभिनीत छावा से इससे आगे है. इसके अलावा मूवी ने पहले ही जाट, केसरी चैप्टर 2, सिकंदर, स्काई फोर्स, केसरी वीर, द भूतनी जैसी फिल्मों के कलेक्शन को पछाड़ दिया.

हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हाउसफुल 5, 6 जून को सिनेमाघरों में उतरी और इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली. कॉमेडी ड्रामा चौथे हफ्ते में पहुंच गई है और यह ठीक ठाक कमाई कर रही है. बॉक्स ऑफिस लगातार बढ़त दर्ज की. निर्माताओं के अनुसार, “25 दिनों में, फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई की है.” यह फिल्म वेंकटेश की संक्रांतिकी वस्तूनम से आगे है, जिसने 255 करोड़ कमाए थे और मोहनलाल की एल2: एम्पुरान, जिसने 265.5 करोड़ कमाए थे.

हाउसफुल 5 फिल्म के बारे में

साजिद नाडियाडवाला की लोकप्रिय हाउसफुल फ्रैंचाइजी की पांचवीं किस्त में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, जॉनी लीवर और जैकी श्रॉफ जैसे कई कलाकार हैं. तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित फिल्म अपने अनूठे प्रारूप के लिए जानी जाती है, जिसे दो अलग-अलग एंडिंग है. कहानी एक आलीशान क्रूज शिप पर शुरू होती है, जहां डॉक्टर की संदिग्ध मौत के बाद तीन जॉली फंस जाते हैं.

यह भी पढ़ें- Anupama: अनुज कपाड़िया की री-एंट्री को लेकर शो के राइटर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उस पर टिप्पणी…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version