Housefull 5 Box Office: Jaat के लाइफटाइम कलेक्शन को हाउसफुल 5 ने पलभर में तोड़ा, आंकड़े देख चौंक जाएंगे

Housefull 5 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर हाउसफुल 5 की सुनामी चल रही है. फिल्म ने तीन दिनों में ही धुआंधार कमाई करते हुए कई पिछली रिलीज फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अब इसने 10 अप्रैल को आई सनी देओल की जाट के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.

By Ashish Lata | June 10, 2025 6:08 AM
an image

Housefull 5 Box Office: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, नरगिस फाखरी, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, रितेश देशमुख और सौंदर्या शर्मा स्टारर हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रही है. मूवी की छप्परफाड़ कमाई इसके ब्लॉकबस्टर बनाने की ओर आगे लेकर जा रही है. भारत के साथ-साथ कॉमेडी एंटरटेनर विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही है. यही वजह है कि 3 दिनों के भीतर ही इसने सनी देओल के जाट का लाइफटाइम कलेक्शन को चकनाचूर कर दिया है.

हाउसफुल 5 ने जाट के लाइफ टाइम कलेक्शन को छोड़ा पीछे

अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करते हुए भारत में अब तक 90 करोड़ से ज्यादा कमा लिए. वहीं 10 अप्रैल को रिलीज हुई सनी देओल की जाट 1 महीने तक थियेटर में चलने के बाद भी महज 88.66 करोड़ की ही कमाई कर पाई. अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करते तो 3 दिनों में ही कॉमेडी ड्रामा ने 139 करोड़ कमाए. इधर जाट ने 118.79 करोड़ का कलेक्शन किया था. ऐसे में हाउसफुल 5 ने महज तीन दिनों में जाट के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.

Housefull 5 vs Jaat

  • Housefull 5 India Collection- 90 करोड़
  • Housefull 5 Worldwide Collection- 139 करोड़
  • Jaat India Collection- 88.66 करोड़
  • Jaat Worldwide Collection- 118.79 करोड़

हाउसफुल 5 के बारे में

हाउसफुल 5 में जॉली नाम के तीन लोगों की कहानी है, जो क्रूज शिप पर एक अमीर बिजनेसमैन की मौत के बाद पुलिस रडार पर आते हैं. मूवी को लेकर खास बात यह है कि इसमें दो क्लाइमैक्स है. ऐसे में जब दर्शक टिकट बुक करते हैं, तो उन्हें ऑप्शन मांगा जाता है कि आप हाउसफुल A या फिर हाउसफुल B देखना चाहते हैं. मूवी में संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे स्टार्स भी है.

यह भी पढ़ें- Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड हिट या फ्लॉप, अक्षय कुमार की फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version