Housefull 5 Box Office: अक्षय कुमार ने फिल्म की ब्लॉकबस्टर सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सातवें आसमान पर…
Housefull 5: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर हाउसफुल 5 को दर्शकों को जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. मूवी धुआंधार कमाई कर रही है. यही वजह है कि फिल्म के स्टार्स इसके सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. अब अक्षय कुमार की ब्लॉकबस्टर सफलता देख सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं.
By Ashish Lata | June 11, 2025 9:13 AM
Housefull 5 Box Office: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, नरगिस फाखरी, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, रितेश देशमुख और सौंदर्या शर्मा स्टारर हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. तरुण मनसुखानी की फिल्म ने दुनिया भर में पहले वीकेंड पर 142.40 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके साथ ही भारत में भी मूवी जल्द ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी. अब अक्षय कुमार ने कॉमेडी एंटरटेनर के सक्सेस को सेलिब्रेट किया है.
अक्षय कुमार ने अब हाउसफुल 5 की सफलता पर तोड़ी चुप्पी
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर कर हाउसफुल 5 की ब्लॉकबस्टर सक्सेस को सेलिब्रेट किया. उनके पहले वीडियो में हाउसफुल के सारे पार्ट्स के झलक दिखाए गए. 15 साल से अभी तक जो कॉमेडी हुई से हुई है और अक्षय, रितेश और अभिषेक ने मिलकर जो हंसाया है, ये सब देखने को मिला. इसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा, ”कॉमेडी, भ्रम और अराजकता के 15 साल और इस वीकेंड आपने हमें याद दिलाया कि हम ऐसा क्यों करते हैं…. इस मील के पत्थर का जश्न पूरे दिल से… अपने नजदीकी सिनेमाघरों में #Housefull5 देखें!”
सातवें आसमान पर नाज कर रहे हैं अक्षय कुमार
दूसरे वीडियो में अक्षय कुमार को फिल्म के सॉन्ग की प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है. इसमें उनके साथ एक कौरियोग्राफर भी है. इसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा, ”इस वीकेंड #Housefull5 को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद अभी भी सातवें आसमान पर नाच रहा हूं! प्यार और हंसी के लिए शुक्रिया! यहां रिहर्सल के दौरान पर्दे के पीछे की कुछ खुशियां हैं.”
हाउसफुल 5 के बारे में
हाउसफुल 5 जॉली नाम के तीन लोगों की कहानी है, जो क्रूज शिप पर एक अमीर उद्योगपति की हत्या के संदिग्ध हैं. फिल्म के दो अलग-अलग अंत हैं, जिसमें दो अलग-अलग हत्यारे हैं. स्टारकास्ट की बात करें तो संजय दत्त, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, चंकी पांडे, निकितिन धीर और जॉनी लीवर जैसे स्टार्स भी नजर आ रहे हैं.