Housefull 5 Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ हिट हुई या फ्लॉप? करेगी तगड़ी कमाई
Housefull 5 Box Office Collection Day 1: कॉमेडी से भरपूर 'हाउसफुल 5' आज यानी 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में दो क्लाइमैक्स और मर्डर मिस्ट्री का ट्विस्ट है. दोनों क्लाइमैक्स में दो अलग-अलग कातिल है. आइए आपको बताते हैं कि ओपनिंग डे पर मूवी कितनी कमाई कर सकती है.
By Divya Keshri | June 6, 2025 11:30 AM
Housefull 5 Box Office Collection Day 1: पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ फिर से दर्शकों को एंटरटेन करने वापस आ गई है और इस बार वह हाउसफुल 5 लेकर लौटी है. 6 जून को रिलीज हुई मूवी का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है. हाउसफुल 5 में दर्शकों को कॉमेडी के साथ-साथ नया ट्विस्ट और मर्डर मिस्ट्री का डोज देखने मिलेगा. फिल्म में दो क्लाईमैक्स है. फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडिस, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जॉनी लीवर, नरगिस फाखरी और सोनम बाजवा जैसे कई चर्चित सितारे नजर आ रहे हैं. पहले दिन मूवी कितनी कमाई करेगी, इसका आंकड़ा सामने आ गया है.
‘हाउसफुल 5’ पहले दिन करेगी इतनी कमाई
फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के शुरुआती कलेक्शन सामने आने लगे हैं. Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने अभी तक 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. फिल्म को 5000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट 225 करोड़ रुपये है. कुछ रिपोर्ट्स ने मूवी का बजट 375 करोड़ रुपये भी बताया है. फिल्म का खास बात है कि मूवी के दो क्लाइमैक्स है. मूवी को ‘हाउसफुल 5A’ और ‘हाउसफुल 5B’ के नाम से रिलीज किया गया है और ये आप पर है कि आपको कौन सा वर्जन देखना है. दोनों वर्जन में अलग-अलग कातिल है.
‘हाउसफुल 5’ और ठग लाइफ का क्लैश
बॉक्स ऑफिस पर कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ का क्लैश हाउसफुल 5 से हो रहा है. मणिरत्नम के निर्देशन में बनी ठग लाइफ 5 जून को रिलीज हुई. Sacnilk के मुताबिक, मूवी ने पहले दिन 17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. मूवी में कमल के साथ तृषा कृष्णन नजर आई है.