Housefull 5 Box Office Collection Day 17: ‘हाउसफुल 5’ हिट है या फुस्स, अक्षय की फिल्म की कमाई ने सबको कर दिया हैरान, जानें कलेक्शन
Housefull 5 Box Office Collection Day 17: तरुण मनसुखानी की कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री हाउसफुल 5 ताबड़तोड़ कमाई कर रही थी, लेकिन अब फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई है. अक्षय कुमार अभिनीत मूवी में 19 बड़े कलाकारों ने काम किया हैं. चलिए आपको 17वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
By Divya Keshri | June 22, 2025 8:55 AM
Housefull 5 Box Office Collection Day 17: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाल मचा दिया था. यह फिल्म 6 जून को दर्शकों के सामने आई और रिलीज के बाद पहले ही हफ्ते में इसने बंपर कमाई करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला, जिसकी वजह से ‘हाउसफुल 5’ ने सिर्फ चार दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. चलिए 17वें दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
17वें दिन के हाउसफुल की कमाई
‘हाउसफुल 5’ जैसे-जैसे फिल्म तीसरे हफ्ते की ओर बढ़ी, बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार धीमी होती नजर आने लगी. अक्षय की मूवी को आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ से कड़ी टक्कर मिल रही है. ‘हाउसफुल 5’ की कमाई बहुत कम हो गई है. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 17वें दिन अभी तक इसने 0.01 करोड़ रुपये कमाए है. फिल्म का नेट कलेक्शन अब 172.58 करोड़ रुपये हो चुकी है.