Housefull 5 Box Office Collection Day 22: कछुए की चाल से चल रही अक्षय कुमार की फिल्म, 22वें दिन का कलेक्शन चौंकाने वाला
Housefull 5 Box Office Collection Day 22: 'हाउसफुल 5' को सिनेमाघरों में 20 दिन से ज्यादा समय हो गया है. फिल्म की कलेक्शन अब काफी कम हो गई है. ओपनिंग डे पर दमदार कमाई करने वाली अक्षय कुमार की फिल्म अब आखिरी पड़ाव पर है. 22वें दिन का कलेक्शन आपको बताते हैं.
By Divya Keshri | June 27, 2025 10:48 AM
Housefull 5 Box Office Collection Day 22: बहुचर्चित कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की पांचवीं किस्त यानी ‘हाउसफुल 5’, 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ओपनिंग डे पर मूवी ने तगड़ी कमाई की और चार दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था. फिल्म की मजबूत शुरुआत और स्टार कास्ट की वजह से फिल्म को फायदा मिला. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की फिल्म की कमाई अब काफी कम हो गई है. डेली कमाई में गिरावट साफ नजर आने लगी है. 22वें दिन का आंकड़ा सामने आ गया है.
22वें दिन हाउसफुल की कमाई पर लगा ब्रेक
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 22वें दिन ‘हाउसफुल 5’ अभी तक सिर्फ 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये आंकड़ों में थोड़ा ही फेर बदल संभव है क्योंकि फिल्म का क्रेज अब खत्म हो गया है. नेट कलेक्शन अबतक मूवी की आज काजोल की फिल्म मां और साउथ स्टार विष्णु मांचू की फिल्म कन्नप्पा रिलीज हुई है. इसके अलावा आमिर खान की सितारे जमीन पर भी थिएटर्स में बनी हुई है, जो अच्छा परफॉर्म कर रही है.