Housefull 5 Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर और संजय दत्त जैसे 19 सितारों से सजी फिल्म हाउसफुल 5 ने 6 जून को रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. फिल्म का कलेक्शन हर दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है और अब यह अपने पहले वीकेंड के आखिरी दिन, यानी रविवार को भी बंपर कमाई कर रही है.
तीसरे दिन की कमाई ने पार किए कई रिकॉर्ड
फिल्म को रविवार की छुट्टी का पूरा फायदा मिल रहा है. सैकनिल्क के मुताबिक, तीसरे दिन दोपहर 4:05 बजे तक फिल्म ने 15.8 करोड़ रुपये कमा लिए थे. हालांकि, ये आंकड़े शुरूआती हैं और दिन के अंत तक इसमें भारी उछाल की उम्मीद है.
अब तक की कुल कमाई
पहला दिन: 24.35 करोड़
दूसरा दिन: 32.38 करोड़
तीसरा दिन (अब तक): 15.8 करोड़
हाउसफुल 5 टोटल कलेक्शन- 72.53 करोड़
जाट और केसरी 2 के रिकॉर्ड खतरे में
साल 2025 की बड़ी फिल्मों में से जाट ने अब तक 88.26 करोड़ और केसरी 2 ने 92.53 करोड़ की कमाई की है. लेकिन हाउसफुल 5 की रफ्तार को देखते हुए ये दोनों रिकॉर्ड जल्द ही टूट सकते हैं. इसके अलावा ‘हाउसफुल 5’ अब तक भूल चूक माफ जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ चुकी है, जिसका लाइफटाइम कलेक्शन 69 करोड़ था. यानी 15 फिल्में पहले ही पछाड़ दी गई हैं. इनमें इमरजेंसी, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, फतेह, जाट, केसरी चैप्टर 2, वेलकम बैक, स्काई फोर्स, रेड और ठग लाइफ जैसी फिल्में शामिल हैं. जैसे ही ये ‘जाट’ और ‘केसरी 2’ को पीछे छोड़ेगी, यह टॉप 8 ग्रोसर फिल्मों में शामिल हो जाएगी.
वर्ल्डवाइड कमाई और बजट
225 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. पहले दो दिन वर्ल्डवाइड कमाई 87 करोड़ रही. वहीं, तीसरे दिन भारत की कमाई जोड़कर फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ से अधिक रहा.
जबरदस्त स्टारकास्ट और डबल क्लाइमेक्स
तरुण मनसुखानी के डायरेक्शन और साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म की सबसे खास बात है इसका डबल क्लाइमेक्स, जो दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखता है. साथ ही 20 से ज्यादा बड़े सितारों की मौजूदगी फिल्म को और भी ग्रैंड बनाती है.
Saiyaara Worldwide Collection: सैयारा ने रचा इतिहास, टाइगर 3 के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, जल्द 500 करोड़ में करेगी एंट्री
Sitaare Zameen Par: प्रेम चोपड़ा ने आमिर खान की फिल्म का किया रिव्यू, बोले- इसे बनाने की हिम्मत…
Saiyaara: अनीत पड्डा के ‘मुझे शर्म आ रही है’ वीडियो पर मोहित सूरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- इसमें गलत क्या है…
Son of Sardaar 2 Worldwide Collection: ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर टेका घुटना, माथा पकड़ लेंगे आंकड़े सुनकर