Housefull 5 Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 हिट हुई या फ्लॉप, पांचवें दिन के कलेक्शन ने चौंकाया

Housefull 5 Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार, नरगिस फाखरी, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, रितेश देशमुख और सौंदर्या शर्मा स्टारर हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. मूवी ने 100 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर लिया है. आइये जानते हैं पांचवें दिन ये हिट रही या फ्लॉप.

By Ashish Lata | June 10, 2025 5:45 PM
an image

Housefull 5 Box Office Collection Day 5: बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमेडी फ्रैंचाइज की लेटेस्ट किस्त हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा कमा रही है. तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित, इस स्टार-स्टडेड हंसी के दंगल ने रिलीज के सिर्फ पांच दिनों के भीतर बॉक्स ऑफिस पर ऑफिशियल तौर पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. आइये जानते हैं अक्षय कुमार, नरगिस फाखरी, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, रितेश देशमुख और सौंदर्या शर्मा जैसे रंगीन कलाकारों की टुकड़ी वाली फिल्म ने 5वें दिन कितनी कमाई की.

5वें दिन हाउसफुल 5 ने कमाए इतने करोड़

sacnilk के मुताबिक हाउसफुल 5 ने पांचवें दिन सुबह के शोज मिलाकर 4.6 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 105.1 करोड़ हो गया. इसने सनी देओल के जाट के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछ छोड़ दिया है. यही नहीं तीन दिनों में ही मूवी ने हाउसफुल 4, हाउसफुल, स्काई फोर्स, केसरी वीर, रेड 2 जैसे फिल्मों के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है.

हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

  • Housefull 5 Box Office Collection Day 1: 24 करोड़
  • Housefull 5 Box Office Collection Day 2: 31 करोड़
  • Housefull 5 Box Office Collection Day 3: 32.5 करोड़
  • Housefull 5 Box Office Collection Day 4: 13.00 करोड़
  • Housefull 5 Box Office Collection Day 5: 4.6 करोड़

Housefull 5 Box Office Collection: 105.1 करोड़

हाउसफुल 5 की क्या है कहानी

हाउसफुल 5 की कहानी एक लग्जरी क्रूज पर शुरू होती है, जहां तीन लोग, जिनका नाम जॉली है, खुद को बड़ी मुसीबत में पाते हैं. जब एक बड़े बिजनेसमैन की अचानक हत्या हो जाती है. हाउसफुल 5 को साजिद नाडियाडवाला के बैनर, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की ओर से समर्थित किया गया है. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन प्रमुख भूमिकाओं में हैं. साथ ही फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, रंजीत और जॉनी लीवर भी हैं. प्रमुख महिलाओं में जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा और सौंदर्या शर्मा शामिल हैं. कलाकारों में चंकी पांडे और डिनो मोरिया भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Tiger vs Pathaan: सलमान-शाहरुख की ‘टाइगर वर्सेज पठान’ नहीं बनेगी? ये फिल्म बनी रास्ते का कांटा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version