Housefull 5 Box Office: हाउसफुल 5 की ब्लॉकबस्टर सफलता पर अक्षय कुमार की हीरोइन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हिंदी फिल्मों में…

Housefull 5 Box Office: ‘हाउसफुल 5’ ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है. फिल्म की तारीफ सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे हैं. टिकट खिड़की पर मूवी को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. नूवी ने तीन दिन में ही 87 करोड़ रुपये कमा लिए. फिल्म की सफलता पर सोनम बाजवा ने खुशी जताई है.

By Divya Keshri | June 9, 2025 7:24 AM
an image

Housefull 5 Box Office: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख स्टारर हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में गदर मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. तीन दिन में ही मूवी ने अभी तक 87 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. तेजी से मूवी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेने की ओर बढ़ रही है. मूवी में दो क्लाइमेक्स है, जिसने फिल्म को और भी खास बना दिया है. हाउसफुल 5ए और हाउसफुल 5बी में दो अलग-अलग किलर है. इस मूवी से पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने बॉलीवुड में कदम रखा है. फिल्म में वह काफी खूबसूरत और ग्लैमरस लगी है. उन्होंने फिल्म की सफलता पर रिएक्ट किया है.

सोनम बाजवा ने हाउसफुल 5 की सफलता पर किया रिएक्ट

सोनम बाजवा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बागी 4 के सेट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके को-स्टार टाइगर श्रॉफ और टीम है. वीडियो में टाइगर कहते हैं कि हाउसफुल 5 की टीम को शानदार ओपनिंग के लिए ढेर सारी बधाई. साजिद सर, संजू सर और खूबसूरत सोनम आपको दिल से बधाई. पोस्ट के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “मेरा दिल खुशियों और आभार से भर गया है. ‘हाउसफुल 5’ हमेशा मेरे लिए खास रहेगी. हिंदी फिल्मों में मेरा पहला कदम और इतना खूबसूरत स्वागत मिला, इसके लिए मैं बेहद शुक्रगुजार हूं. धन्यवाद साजिद सर. शुक्रिया @tigerjackieshroff, @nimmaaharsha सर और पूरी बागी 4 टीम को इस खूबसूरत सेलिब्रेशन के लिए. मैं वाकई बहुत आभारी हूं कि मुझे दोनों फिल्मों में संजय दत्तसर के साथ काम करने का मौका मिला.”

हाउसफुल 5 ने अब तक कितना कमा लिया

  • Housefull 5 Box Office Collection Day 1- 24 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Box Office Collection Day 2- 31 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Box Office Collection Day 3- 32 करोड़ रुपये

नेट कलेक्शन- 87 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें– Jaat: सनी देओल की फिल्म देश में नंबर 1 पर कर रही है ट्रेंड, जानें ओटीटी पर हिट हुई या फ्लॉप?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version