Housefull 5 के सुपरहिट होते डायरेक्टर को क्यों मांगनी पड़ी माफी? कहा- इतना भी साजिश…

Housefull 5 के गाने ‘लाल परी’ पर डांस स्टेप चोरी के आरोपों पर डायरेक्टर तरुण मनसुखानी ने सफाई दी है. ऐसे में जानिए क्या बोले तरुण और फिल्म ने अब तक कितना कलेक्शन किया है.

By Sheetal Choubey | June 12, 2025 1:12 PM
an image

Housefull 5: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. 6 जून को रिलीज हुई इस मर्डर-मिस्ट्री कॉमेडी को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है, जो ‘दोस्ताना’ और ‘ड्राइव’ जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.

हाउसफुल 5 की सफलता के बीच हाल ही में इसका गाना ‘लाल परी’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, लेकिन इस गाने के एक डांस स्टेप को लेकर विवाद खड़ा हो गया. एक स्ट्रीट डांसर और कंटेंट क्रिएटर संदीप ब्राह्मण ने दावा किया कि गाने में उनके सिग्नेचर मूव्स को बिना अनुमति या क्रेडिट के कॉपी किया गया है. ऐसे में अब निर्देशक ने इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है.

तरुण मनसुखानी की सफाई

इस मामले पर News18 से बात करते हुए, निर्देशक तरुण मनसुखानी ने कहा, “हमारा मकसद कभी भी किसी से कुछ चुराने या नुकसान पहुंचाने का नहीं था. मुझे खुद इस क्रिएटर के बारे में विवाद के बाद ही पता चला. अगर मुझे पहले से पता होता तो मैं उसी को गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए कहता.” उन्होंने यह भी कहा कि “हमें खेद है कि उन्हें ऐसा महसूस हुआ. जीवन इतना भी साजिशपूर्ण नहीं है. यह महज एक संयोग था.”

बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन

  • पहले दिन- 24 करोड़
  • दूसरे दिन- 31 करोड़
  • तीसरे दिन- 32.5 करोड़
  • चौथे दिन- 12.37 करोड़
  • पांचवें दिन- 11.25 करोड़
  • छठे दिन- 8 करोड़

कुल कलेक्शन: 120.25 करोड़

हाउसफुल 5 की स्टार कास्ट

हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन के अलावा नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, संजय दत्त, फरदीन खान समेत कई बड़े सितारें शामिल हैं.

यह भी पढ़े: Housefull 5 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अक्षय कुमार संग काम करने पर इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- बिल्कुल अलग व्यक्ति…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version