Housefull 5 First Review: अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ फ्लॉप होगी या हिट, मिले इतने स्टार्स, पहला रिव्यू आया सामने

Housefull 5 First Review: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर 'हाउसफुल 5' के रिलीज का दर्शक दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर मीडिया यूजर्स के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट दिख रही है. इस बीच फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है.

By Divya Keshri | June 2, 2025 10:02 AM
an image

Housefull 5 First Review: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन और अन्य सितारों से सजी हाउसफुल 5 को रिलीज होने में सिर्फ कुछ दिन ही बच गए है. फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस इसे बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं. अक्षय की पिछली रिलीज केसरी चैप्टर 2 थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया. अब इस मूवी को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने विदेश में ‘हाउसफुल 5’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शिरकत किया. उन्होंने फिल्म का पहला रिव्यू शेयर किया है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.

फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने हाउसफुल 5 का किया रिव्यू

फिल्म समीक्षक उमैर संधू ने एक्स पर हाउसफुल 5 का रिव्यू करते हुए लिखा कि हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती. फिल्म में सभी एक्टर्स की बोरिंग कॉमेडी और क्रिंज परफॉर्मेंस हैं. यह भारत में बनी सबसे खराब कॉमेडी फिल्मों में से एक है. पूरी तरह से सिरदर्द और जबरदस्ती ठूंसी गई सस्ती कॉमेडी है. अक्षय कुमार आपको शर्म आनी चाहिए. अपना पैसा बचाइए और ये फिल्म मत देखिए. उमैर संधू ने फिल्म को 5 में से 1 ही स्टार दिया है. हालांकि ये उमैर की निजी राय है और असली रिव्यू तो दर्शक मूवी देखने के बाद देंगे. तब तक 6 जून का इंतजार करना होगा.

‘हाउसफुल 5’ का बजट

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का बजट लगभग 375 करोड़ रुपये है. मूवी कोतरुण मनसुखानी ने निर्देशित किया है और इसमें एक बड़ी स्टारकास्ट नजर आई है. अक्षय कुमार के अलावा फिल्म में अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version