Housefull 5 बॉक्स ऑफिस पर हिट, लेकिन नहीं तोड़ पाई इन फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें कौन रहीं आगे

Housefull 5: हाउसफुल 5 फुल स्पीड से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. मूवी ने 4 दिनों में ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. कॉमेडी एंटरटेनर ने इसी बीच कई फिल्मों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. हालांकि इन मूवीज के कलेक्शन को पार नहीं कर पाई.

By Ashish Lata | June 11, 2025 9:12 AM
an image

Housefull 5: बॉलीवुड के लिए बॉक्स ऑफिस पर यह साल बेहद शानदार रहा है, अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 ने अपनी ही ऐतिहासिक ड्रामा केसरी 2 के कलेक्शन को पार कर लिया है, जो 2025 की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म थी. मूवी ने 4 दिनों में ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया और अब तेजी से 150 करोड़ का आंकड़ा पार करने के लिए आगे बढ़ रही है. हालांकि ब्लॉकबस्टर कमाई के बाद भी ये कई और बिग बजट मूवीज के रिकॉर्ड को अब तक नहीं तोड़ पाई.

इन फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकमयाब रही हाउसफुल 5

सिनेमाघरों में काफी उम्मीदों के बीच रिलीज हुई हाउसफुल 5 ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है. इस उपलब्धि के बावजूद यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की सूची में पांचवें नंबर पर है. मूवी अब तक विक्की कौशल की छावा (585.7 करोड़ रुपये), अजय देवगन की रेड 2 (171.57 करोड़ रुपये), अक्षय कुमार की स्काई फोर्स (113.62 करोड़ रुपये) और सलमान खान की सिकंदर (110.36 करोड़ रुपये) से पीछे है.

हाउसफुल 5 ने केसरी 2 के कलेक्शन को पछाड़ा

हाउसफुल 5 ने केसरी 2 को पीछे छोड़ दिया है, जिसने कुल 92.63 करोड़ रुपये कमाए थे. इस उपलब्धि को खास बनाने वाली बात यह है कि दोनों ही शैलियों में बहुत अंतर है. केसरी 2 जहां एक देशभक्ति ड्रामा थी, जिसमें भावनाओं को दिखाया गया था, वहीं हाउसफुल 5 कॉमेडी, मल्टी-स्टारर और एक हिट फ्रैंचाइजी वैल्यू पर आधारित एक पागलपन भरी कॉमेडी है. हाउसफुल 5 में रितेश देशमुख, फरदीन खान, अभिषेक बच्चन, सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नांडीज, नरगिस फाखरी, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकारों की टुकड़ी है.

यह भी पढ़ें- Housefull 5 Box Office Collection Day 5: पांचवें दिन अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 हिट हुई या फ्लॉप, जानें कितना किया कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version