Housefull 5: हाउसफुल 5 इसी महीने 6 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म का प्रमोशन करने अक्षय कुमार, फरदीन खान, नरगिस फाखरी,सौंदर्या शर्मा, जैकलीन फर्नांडीज, नाना पाटेकर और सोनम बाजवा सहित रविवार को पुणे पहुंचे. जिस मॉल में कार्यक्रम हो रहा था, वहां सेलेब्स को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. जब भीड़ बेकाबू हो गई तो खिलाड़ी कुमार ने भीड़ से शांत रहने के लिए अपील किया. उनका एक वीडियो instantbollywood ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में एक्टर कहते दिख रहे हैं कि धक्का-मुक्की मत करिए प्लीज. हाथ जोड़कर विनती करता हूं, यहां औरतें है, बच्चे है. मैं रिक्वेस्ट करता हूं सबसे प्लीज. वीडियो में फिल्म के अन्य कास्ट भी भीड़ को ऐसे बेकाबू देखकर परेशान नजर आ रहे हैं. हालांकि एक्टर के कहने पर भीड़ शांत हो गई.
संबंधित खबर
और खबरें