Housefull 5: अक्षय कुमार की हीरोइन ने हाउसफुल 5 की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- पूरी फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिला…
Housefull 5: तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित फिल्म हाउसफुल 5 से सौंदर्या शर्मा बॉलीवुड में कदम रख रही. मूवी में वह एक वकील के रोल में नजर आई है. फिल्म ने तीन दिन में 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली. एक्ट्रेस ने फिल्म की सफलता को लेकर बात की.
By Divya Keshri | June 9, 2025 7:50 AM
Housefull 5: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया है. फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से शानदार रिव्यूज मिले. मूवी सिनेमाघरों में कमाल कर रही है. तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित फिल्म में दो क्लाइमेक्स है, जिसमें दो अलग-अलग मर्डरर है. हाउसफुल 5ए और हाउसफुल 5बी में दो खूनी है. फिल्म तेजी से कमाई कर रही है और तीन दिन में ही इसने 87 करोड़ रुपये अपने खाते में बटोर लिए. इस मूवी से बिग बॉस 16 फेम सौंदर्या शर्मा से बॉलीवुड से डेब्यू कर रही है. उन्होंने मूवी को मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
हाउसफुल 5 की सफलता पर क्या बोली सौंदर्या शर्मा?
हाउसफुल 5 में सौंदर्या शर्मा ने वकील लूसी की भूमिका निभाया है. हाउसफुल 5 को दर्शकों से मिल रहे प्यार को लेकर एक्ट्रेस ने डीएनए संग बातचीत में कहा कि मैं मैं बहुत भावुक और अभिभूत महसूस कर रही हूं. मेरी जर्नी बिग बॉस से शुरू हुई और अब यहां तक पहुंची. मुझे ना सिर्फ मेरी परफॉर्मेंस के लिए, बल्कि पूरी फिल्म के लिए जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. जैसे आपने मेरी जर्नी देखी है, वैसे और कई लोग हैं जिन्होंने मुझे छोटे-छोटे कदम उठाते देखा है और ये प्यार मुझे भावुक कर देता है. हाउसफुल 5 को लेकर सौंदर्या ने कहा कि मुझे बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करने का मौका मिला और इससे ज्यादा मैं क्या मांग सकती हूं. मेरा करियर इतने धमाके से शुरू हुआ. तो इससे बड़ा हाइलाइट क्या होगा.
अक्षय कुमार से क्या सलाह मिली सौंदर्या शर्मा को?
सौंदर्या शर्मा ने अक्षय कुमार संग पहले भी एक ऐड में काम किया था, जिसमें शाहरुख खान और अजय देवगन भी थे. अक्षय की तारीफ करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि खिलाड़ी कुमार ने उन्हें एक सलाह दी थी कि काम करते रहो. काम से काम आएगा और बोलने वाले से बेहतर होता है सुनने वाला बनो. वह मुझे हमेशा यही बोलते हैं क्योंकि उन्होंने मुझे ग्रो करते देखा है. मैं एक डेंटिस्ट हूं और एक अलग पारिवारिक माहौल से आती हूं. उन्हें ये भी पता है कि मेरी चुनौतियां दूसरों से बिल्कुल अलग हैं.