Housefull 5 vs Thug Life: अक्षय की ‘हाउसफुल 5’ ने की ताबड़तोड़ कमाई, तो कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ का हुआ बंटाधार
Housefull 5 vs Thug Life Box Office: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' ब्लॉकबस्टर बनने के करीब पहुंच रही है. वहीं, कमल हासन की 'ठग लाइफ' की कमाई फीकी पड़ते जा रही है. ऐसे में जानें अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
By Sheetal Choubey | June 16, 2025 7:28 AM
Housefull 5 vs Thug Life: अक्षय कुमार स्टारर कॉमिक थ्रिलर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है. जबरदस्त स्टारकास्ट और एंटरटेनिंग कंटेंट के दम पर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है. वहीं दूसरी ओर, कमल हासन की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘ठग लाइफ’ दर्शकों को खास लुभा नहीं सकी. यही वही है कि हाउसफुल 5 ने 10 दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, ठग लाइफ पहले रिलीज होने के बावजूद 50 करोड़ भी नहीं कमा सकी है.
हाउसफुल 5 बनी ब्लॉकबस्टर
रिलीज के बाद से ही ‘हाउसफुल 5’ का क्रेज देखने लायक रहा है. अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, रितेश देशमुख सहित कुल 19 स्टार्स की मौजूदगी वाली इस फिल्म ने दूसरे रविवार को भी शानदार कमाई की. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 10वें दिन फिल्म ने 11 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 153.75 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘हाउसफुल 5’ ने 9 दिनों में 220 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
ठग लाइफ का फीका प्रदर्शन
दूसरी तरफ कमल हासन की बहुचर्चित फिल्म ‘ठग लाइफ’ की हालत बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब रही. रिलीज के 11वें दिन भी यह फिल्म केवल 0.8 करोड़ रुपये ही कमा सकी और कुल कलेक्शन 46.48 करोड़ रुपये तक ही पहुंच पाया है.
इस तरह जहां एक ओर ‘हाउसफुल 5’ ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं, वहीं ‘ठग लाइफ’ उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. यह साफ है कि दर्शकों ने हंसी और मस्ती से भरपूर कंटेंट को एक्शन ड्रामा से ज्यादा पसंद किया है.