Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: वर्ल्डवाइड हिट या फुस्स हुई हाउसफुल 5, अक्षय कुमार की फिल्म के कलेक्शन ने चौंकाया
Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: ‘हाउसफुल 5’ तीसरे हफ्ते में है और कमाई फिल्म की घट गई है. आमिर खान की सितारे जमीन पर भी रिलीज हो गई है और इसका असर हाउसफुल 5 के कलेक्शन पर पड़ रहा है. आइए आपको बताते हैं दुनियाभर में कितने करोड़ फिल्म ने बटोर लिए.
By Divya Keshri | June 23, 2025 2:42 PM
Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन जैसे बड़े सितारों से सजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका है. तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस कॉमेडी एंटरटेनर ने अपने पहले वीकेंड में ही जबरदस्त शुरुआत करते हुए शानदार कलेक्शन दर्ज किया था. फिल्म ने शुरुआती चार दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. चलिए आपको वर्ल्डवाइड कमाई के बारे में बताते हैं.
वर्ल्डवाइड हाउसफुल 5 का क्या है हाल
‘हाउसफुल 5’ की कहानी, कॉमेडी टाइमिंग और दो-दो क्लाइमेक्स ने दर्शकों को फिल्म की तरफ खींचा. अब तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई है. sacnilk की एक रिपोर्ट 17वें दिन मूवी ने 267.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. भारत में फिल्म ने करोड़ रुपये की कमाई की है. हाउसफुल 5 की कमाई में गिरावट सितारे जमीन पर के रिलीज की वजह से आया है. आमिर खान की मूवी अच्छा प्रदर्शन सिनेमाघरों में कर रही है. फिल्म ने अभी तक 50 करोड़ का कलेक्शन किया है.