Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: तीसरे हफ्ते में हांफने लगी अक्षय की फिल्म ‘हाउसफुल 5’, वर्ल्डवाइड आंकड़े उड़ाएंगे होश
Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ की कमाई दुनियाभर में कम हो गई है. फिल्म 6 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. भारत में ही भी फिल्म की कमाई स्लो हो गई है. आइए आपको बताते हैं कि दुनियाभर में मूवी ने अब कितनी कमाई कर ली.
By Divya Keshri | June 21, 2025 2:15 PM
Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ अब अपने तीसरे हफ्ते में प्रवेश कर चुकी है. तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों ने शानदार रिस्पॉन्स दिया. रिलीज के शुरुआती चार दिनों में ही फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. ‘हाउसफुल 5’ अपने अनोखे ट्विस्ट, जबरदस्त पंच और दो-दो क्लाइमेक्स के कारण चर्चा में रही. अब फिल्म की कमाई कम होती जा रही है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने कितनी कमाई कर ली, यहां जानिए.
वर्ल्डवाइड हाउसफुल 5 ने कितने करोड़ बटोर लिए
फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, नाना पाटकेर सहित 19 स्टार्स ने काम किया हैं. इन सबने मिलकर फिल्म को एक मजेदार एंटरटेनर बना दिया. हाउसफुल 5 ने वर्ल्डवाइड 15वें दिन 259 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. जबकि भारत में 170 करोड़ फिल्म ने कमा लिए. वहीं, आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज हो चुकी है , जो हाउसफुल 5 को कड़ी टक्कर दे रही है. आमिर की मूवी के सामने हाउसफुल 5 उतनी अब कमाई नहीं कर पाएगी.
हाउसफुल 5 की कहानी
हाउसफुल 5 में दो क्लाइमेक्स हैं, जिसमें हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B हैं. दोनों पार्ट में कातिल कोई और है. फिल्म की कहानी की बात करें तो स्टोरी एक आलीशान क्रूज शिप पर एक डॉक्टर का खून हो जाता है. जिसके बाद शिप में मौजूद जितने लोग होते हैं, पुलिस उनसे पूछताछ करती है. उस डॉक्टर के खून का इल्जाम जॉली पर लगता है और उस शिप पर तीन जॉली होते हैं. ऐसे में असली खूनी कौन होगा, ये जानने के लिए आपको मूवी देखनी होगी. फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, नरगिस फाखरी, चित्रांगदा सिंह, डिनो मोरिया, जैकी श्रॉफ ने भी काम किया हैं.